पीयूष जैन के घर से 200 करोड़ बरामदगी पर अखिलेश यादव का चैलेंज-व्यापारी की फोन कॉल्स डिटेल कराए सरकार

0
682
Akhilesh Yadav Peeyush Jain
उन्नाव में अखिलेश यादव.

द लीडर : उत्तर प्रदेश के कन्नौज में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से अरबों की नगदी बरामद होने पर सबके होश तो उड़े ही हैं. इसको लेकर भाजपा और सपा के बीच राजनीतिक घमसान भी छिड़ा है. भाजपा, पीयूष जैन का तार समाजवादी पार्टी से जोड़कर हमलावर है. तो सपा इसे केंद्र सरकार की नोटबंदी की नाकामी बता रही है. अखिलेश यादव ने तो सोमवार को उन्नाव से ये चैलेंज कर दिया कि, ”व्यापारी के फोन कॉल डिटेल्स निकालें. अपने आप पता चल जाएगा कि ये पैसा किसका है.” (Akhilesh Yadav Peeyush Jain)

दरअसल, पिछले दिनों कन्नौज में समाजवादी पार्टी का इत्र लांच किया गया था. जिसे पम्मी जैन ने बनाया है. लेकिन मीडिया में ऐसे प्रचारित है कि समाजवादी इत्र पम्मी जैन के बजाय पीयूष जैन ने बनाया. इन्हीं पीयूष जैन के घर पर आइटी ने छापा मारा. जहां से 200 करोड़ रुपये का कैश बरामद हुआ और 23 किलो सोना मिला है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अखिलेश यादव ने उन्नाव में जनसभा की. जिसमें भारी संख्या में समर्थकों का हुजूम उमड़ा. हल्की बूंदा-बांदी के बीच अखिलेश भी सरकार और भाजपा पर जमकर बरसते रहे. (Akhilesh Yadav Peeyush Jain)


इसे भी पढ़ें- लखनऊ में प्रियंका गांधी की मैराथन में सड़कों पर उतर पड़ा लड़कियों का हुजूम


 

अखिलेश यादव ने कहा, इस बार बाबाजी की सरकार उत्तर प्रदेश में बचने वाली नहीं है. उन्होंने सपा सरकार के विकास कामों की बातें दोहराईं. और समर्थन मांगा.

दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर पहुंचे. उन्होंने मेट्रो का शुभारंभ किया. और आइआइटी के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया है. इस दौरान प्रधानमंत्री ने सपा पर भ्रष्टाचार को लेकर तंज कसा. और स्टार्टअप, मेक इंडिया जैसे अपने अभियानों के सहारे युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया है. (Akhilesh Yadav Peeyush Jain)

यूपी में जैसे-जैसे मौसम का मिजाज बदल रहा है. वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के तेवर भी बदलते जा रहे हैं. अगले साल फरवरी में विधानसभा का चुनाव होना है. इसके लिए भाजपा, सपा, कांग्रेस, बसपा और दूसरी सियासी पार्टियां मैदान में डटी हैं.

सोमवार को कांग्रेस ने अपने स्थापना दिवस पर लखनऊ में ताकत का मुजाहिर किया. यहां प्रियंका गांधी का नारा-लड़की हूं-लड़ सकती हूं की धुन पर हजारों लड़कियां मैराथन में दौड़ीं. (Akhilesh Yadav Peeyush Jain)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here