लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट मामले के मास्टरमाइंड जसविंदर सिंह को पुलिस ने जर्मनी से किया गिरफ्तार 

0
395

द लीडर | लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट मामले के मास्टरमाइंड को हिरासत में ले लिया गया है। जर्मनी में पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस से जुड़े आतंकी जसविंदर सिंह मुल्तानी को हिरासत में लिया गया है। जसविंदर सिंह ही लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। जसविंदर सिंह दिल्ली और मुंबई में भी आतंकी हमले करने की साजिश रच रहा था। इसी आरोप में उसे हिरासत में लिया गया है।

जर्मनी पुलिस ने किया गिरफ्तार 

बता दें कि भारत सरकार के अनुरोध पर जर्मनी पुलिस ने जसविंदर सिंह मुल्तानी को गिरफ्तार किया है। जसविंदर सिंह मुल्तानी ‘सिख फॉर जस्टिस’ SFJ से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर काम कर रहा था और दिल्ली व मुंबई में आतंकी गतिविधियों की साजिश रच रहा था। अधिकारियों के मुताबिक, 45 वर्षीय मुल्तानी एसएसजे के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू का करीबी रहा है और अलगाववादी गतिविधियों में शामिल रहा है।


यह भी पढ़े –नए साल के पहले दिन से बदल रहे हैं GST नियम : जाने आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर


23 दिसंबर को हुआ था बम धमाका

बता दें कि लुधियाना कोर्ट परिसर की दूसरी मंजिल पर बनी टायलेट में 23 दिसंबर को बम धमाका हुआ था। ये धमाका आईईडी से किया गया था। आईईडी का इस्तेमाल होने की वजह से इसे आतंकी हमला माना जा रहा है। इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। जांच एजेंसियों ने शक जताया था कि जिसकी मौत हुई थी, वही इस धमाके के पीछे है। अंदेशा जताया कि टायलेट में जब वो बम को असेंबल करने की कोशिश कर रहा होगा, तभी विस्फोट हो गया।

मारे गए व्यक्ति की पहचान 

पंजाब के लुधियाना में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ब्लास्ट केस में मारे गए व्यक्ति की पहचान हो गई थी वो पूर्व हेड कॉन्स्टेबल गगनदीप सिंह है, उसका पिछला ट्रैक रिकॉर्ड भी खराब रहा है और वो एक ड्रग्स मामले में जेल भी जा चुका था। डीजीपी ने कहा था कि हरप्रीत सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ ने मादक पदार्थ मामले में गगनदीप सिंह को गिरफ्तार किया था और इस मामले की सुनवाई चल रही थी। जेल में गगनदीप माफिया बन गया। खालिस्तानी एलिमेंट,आतंकी संगठन, ड्रग माफिया ये सभी एंगल इस विस्फोट के पीछे निकल कर सामने आ रहे हैं डीजीपी ने कहा था कि इसके पीछे नारकोटिक्स एंगल है,खालिस्तान लिंक भी इसके साथ है।

पंजाब में और धमाके की थी योजना

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुल्तानी पंजाब में इसी तरह का एक और विस्फोट करने और दूसरी आतंकी गतिविधियां चलाने की योजना बना रहा था। इस राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। वहीं लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट की बात करें, तो ये बीते गुरुवार को हुआ था। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम पांच लोग घायल हुए। शुरुआती जांच में पता चला कि हमला स्थानीय बदमाशों के जरिए पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों ने कराया है। हमलावरों ने कोर्ट के ग्राउंड फ्लोर पर धमाके की योजना बनाई थी। इनका मकसद ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाना था। हालांकि हमलावर बम को सक्रिय करने की कोशिश कर रहा था, तभी उसमें धमाका हो गया।


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here