संत कालीचरण बोले- फांसी पर चढ़ा दो, मुझे मृत्युदंड भी स्वीकार… लेकिन गांधीजी को गाली देने का कोई अफसोस नहीं

0
387

द लीडर। देश को आजादी दिलाने वाले नायकों को लेकर कई लोग आपत्तिजनक बयान दे रहे है। बता दें कि, देश को आजादी दिलाने में कई जाबांजों ने अपनी जान कुर्बान कर दी। लेकिन आज उन्हीं पर लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं। बता दें कि, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित धर्म संसद में संत कालीचरण ने बापू महात्मा गांधी का अपमान किया। और इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक भी कह दिया कि, फांसी पर चढ़ा दो, गांधीजी को गाली देने का कोई अफसोस नहीं है।


यह भी पढ़ें: नए साल के पहले दिन से बदल रहे हैं GST नियम : जाने आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर

 

बता दें कि, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी और अपशब्द कहने पर एफआईआर के बाद संत कालीचरण का एक और वीडियो सामने आया है। वीडियों में संत कालीचरण ने कहा कि, उन्हें इसका कोई पश्चाताप नहीं है। मुझे मृत्युदंड भी स्वीकार है। फांसी पर भी चढ़ा दोगे तो भी मेरे सुर नहीं बदलेंगे। उन्होंने कहा कि, करोड़ों साल से राष्ट्र है। 200 साल पहले आया व्यक्ति कैसे राष्ट्रपिता हो सकता है। इस वीडियो में भी उन्होंने नाथूराम गोडसे को फिर साष्टांग प्रणाम किया। उन्होंने कहा कि, महात्मा, गांधीजी नहीं बल्कि नाथूरोम गोडसे है। धर्म की रक्षा और राष्ट्र को बचाने के लिए वे फांसी पर भी चढ़ने को तैयार हैं। रविवार शाम दो दिवसीय धर्म संसद के अंतिम दिन कालीचरण ने अपने वक्तव्य के दौरान राष्ट्रपिता के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी और उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे को प्रणाम करते हुए उनकी प्रशंसा की थी।

मैं गांधी को राष्ट्रपिता नहीं मानता- कालीचरण

रायपुर में अपने खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद कालीचरण ने एक वीडियो जारी कर अपनी टिप्पणियों को फिर दोहराया है। वीडियो में कालीचरण ने कहा है, गांधी के बारे में अपशब्द बोलने के लिए मेरे खिलाफ प्राथमिकी हुई है। मुझे उसका कोई पश्चाताप नहीं है। उन्होंने कहा कि, मैं गांधी को राष्ट्रपिता नहीं मानता हैं। यदि सच बोलने की सजा मृत्युदंड है तो वह भी स्वीकार है। कालीचरण ने धर्म संसद में गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे की सराहना करने के साथ ही अन्य कई आपत्तिजनक बातें भी कही थीं। इस वीडियो में उन्होंने भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु को सच्चा देशभक्त बताया है। उन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने कहा कि, महात्मा गांधी ने हिंदुओं के लिए क्या किया है।


यह भी पढ़ें:  नवजोत सिंह सिद्धू के ‘पुलिसवाले की पैंट गीली’ बयान पर विवाद : विपक्ष हमलावर

 

फरार है संत कालीचरण

रायपुर में महात्मा गांधी पर अपशब्द कहने को लेकर रायपुर पुलिस ने पीसीसी चीफ मोहन मरकाम व प्रमोद दुबे की शिकायत पर कालीचरण के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 505 (2) (विभिन्न वर्गों के बीच शत्रुता, घृणा या द्वेष पैदा करने या बढ़ावा देने वाले बयान) और 294 (अश्लील कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया है। एसएएपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि, कालीचरण का एक और वीडियो जारी होने की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि, पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। फरार कालीचरण को गिरफ्तार करने पुलिस की टीमें बनाई गई है।

संत कालीचरण- मैं नाथूराम गोडसे को सलाम करता हूं कि…

बता दें कि, रायपुर शहर के रावण भाटा मैदान में दो दिवसीय धर्मसंसद कार्यक्रम के समापन के दौरान कालीचरण ने कहा, इस्लाम का लक्ष्य राजनीति के माध्यम से राष्ट्र पर कब्जा करना है. उन्होंने कहा, हमारी आंखों के सामने 1947 में उन्होंने कब्जा कर लिया था. पहले ईरान, इराक और अफगानिस्तान पर कब्जा किया. साथ ही राजनीति का सहारा लेकर बांगलादेश और पाकिस्तान पर कब्जा किया. मैं नाथूराम गोडसे को सलाम करता हूं कि उन्होंने मोहनदास करमचंद गांधी की हत्या की.

वहीं संत कालीचरण के इस बायन के बाद देश की सियासत गरमा गई है। भाजपा-कांग्रेस के नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सिविल लाइन व नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे ने टिकरापारा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत के आधार पर कालीचरण बाबा पर अपराध किया गया है। अब कालीचरण ने सोशल मीडिया पर दूसरा वीडियो डालकर आग में घी डालने का काम कर दिया है। कालीचरण ने वीडियो में महात्मा गांधी के अलावा पंडित जवाहर लाल नेहरू पर भी टिप्पणी की है।


यह भी पढ़ें:  ओमिक्रोन की मार : केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में येलो अलर्ट का किया ऐलान, जानें क्या कहा ?

 

बापू हम शरमिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं- एनसीपी नेता

कालीचरण के इस विवादित बयान के वायरल होने के बाद महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने धर्मसंसद से जुड़े एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, कालीचरण पर तंज कसते हुए कहा, सतय, अहिंसा को झूठे और हिंसक कभी हरा नही सकते, बापू हम शरमिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं.

कालीचरण के खिलाफ हो कार्रवाई- कांग्रेस

वहीं, इससे पहले कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने कहा कि, यह भगवाधारी फ्रॉड राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सरेआम गाली दे रहा है. इसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए. इसके अलावा आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि, ये कौन है जो हमारे राष्ट्रपति को गाली दे रहा है. मोदी जी कुछ करेंगे या इनको भी सिर्फ, दिल से माफ नहीं कर पाएंगे?


यह भी पढ़ें:  लखनऊ में प्रियंका गांधी की मैराथन में सड़कों पर उतर पड़ा लड़कियों का हुजूम

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here