नवजोत सिंह सिद्धू के ‘पुलिसवाले की पैंट गीली’ बयान पर विवाद : विपक्ष हमलावर

0
492

द लीडर | कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पुलिसवाले की पैंट गीली होने संबंधी कथित टिप्पणी से विवाद खड़ा हो गया है। पुलिस के दो अधिकारियों ने इसे शर्मनाक करार देते हुए इसकी कड़ी निंदा की है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और शिरोमणि अकाली दल के नेता दलजीत सिंह चीमा ने भी कथित टिप्पणी को लेकर सिद्धू की आलोचना की। वहीं चंडीगढ़ के एक पुलिस अधिकारी ने उन्हें मानहानि का नोटिस भी भेज दिया है।

पुलिस को अपमानित करने के लिए मानहानि का नोटिस भेजा 

चंडीगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक दिलशेर सिंह चंदेल ने कहा, ‘मैंने पुलिस को अपमानित करने के लिए उन्हें मानहानि का नोटिस भेजा है।’ एक उपनिरीक्षक ने बयान की निंदा करते हुए एक वीडियो संदेश जारी किया। लुधियाना से कांग्रेस के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू तक ने पुलिसकर्मियों की तरफदारी की और कोविड-19 के वक्त में तथा उग्रवाद के दौरान उनकी भूमिका की प्रशंसा की।


यह भी पढ़े –ओमिक्रोन की मार : केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में येलो अलर्ट का किया ऐलान, जानें क्या कहा ?


सिद्धू ने दी सफाई 

विवाद तब शुरू हुआ जब सिद्धू ने हाल ही में सुल्तानपुर लोधी में एक रैली में विधायक नवतेज सिंह चीमा की ओर इशारा करते हुए कहा कि वह थानेदार (पुलिस वाले) की पैंट गीली करा सकते हैं। उन्होंने रविवार को बटाला में एक रैली के दौरान यह बात दोहराई जब स्थानीय नेता अश्विनी सेखरी उनके साथ खड़े थे। जब पत्रकारों ने उनकी टिप्पणी के बारे में पूछा, तो सिद्धू ने कहा कि इसे शाब्दिक रूप से नहीं लिया जाना चाहिए।

अमरिंदर सिंह ने बोला हमला 

पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि यह दुखद है कि पुलिस का अपमान किया जा रहा है। सिंह ने एक ट्वीट में कहा कि अपने पुलिसकर्मियों का अपमान देखकर दुख हुआ। पंजाब पुलिस के 1700 जवानों ने राज्य को काले दिनों से बाहर निकालने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी और अब पंजाब कांग्रेस और उनके अध्यक्ष द्वारा मजाक उड़ाया जा रहा है। उन्होंने इसे शर्मनाक करार देते हुए कहा कि किसी नेता को सम्मान पाने के लिए सम्मान देना चाहिए।


यह भी पढ़े –कानपुर मेट्रो में पीएम मोदी ने की सीएम योगी के साथ यात्रा : किया उद्घाटन


अकाली नेता ने की निंदा

अकाली दल के नेता दलजीत सिंह चीमा ने सिद्धू की टिप्पणी पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा की ‘चुप्पी’ पर सवाल उठाया। चंदेल ने सिद्धू की टिप्पणी को ‘शर्मनाक’ करार दिया। उन्होंने कहा, “यह बहुत शर्मनाक है कि ऐसा वरिष्ठ नेता अपने बल के लिए इन शब्दों का इस्तेमाल करता है और उन्हें अपमानित करता है।” उन्होंने वीडियो संदेश में कहा, “यह वही बल है जो उन्हें (सिद्धू) और उनके परिवार की सुरक्षा करता है।’’ उन्होंने सिद्धू को उनकी सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मियों को वापस करने की चुनौती भी दी।

कॉन्स्टेबल ने कहा – चुनाव में सबक सिखाऊंगा

अमृतसर पुलिस से कॉन्स्टेबल संदीप सिंह ने कहा कि मैं 10 साल पहले मैं आपकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू और 5 साल पहले नवजोत सिद्धू को वोट दी थी। वह चाहते हैं कि सिद्धू मुख्यमंत्री बनें लेकिन आपके बयान ने मुझे हर्ट किया है। संदीप ने कहा कि पुलिस सिद्धू की सिक्योरिटी करती है। सिद्धू बदले में जो कह रहे, वह उन्हें शोभा नहीं देता। संदीप ने कहा कि आपके मुकाबले में ताकत के तौर पर कमजोर हूं लेकिन मैं आपकी इस बात का जवाब चुनाव में दूंगा। मैं अपने सब जानकार और रिश्तेदारों को कहूंगा कि इस बार सिद्धू को वोट नहीं देंगे।

यह है सिद्धू का विवादित बयान

नवजोत सिद्धू ने कुछ दिन पहले सुल्तानपुर लोधी में MLA नवतेज चीमा के बारे में कहा कि अगर वह एक खंगारा मारे तो थानेदार पेंट गीली कर देगा। इसको लेकर विवाद होने के बाद सिद्धू फिर बटाला रैली में कांग्रेस नेता अश्विनी शेखड़ी के बारे में भी यही बात कही। हालांकि सिद्धू इस पर सफाई दे रहे हैं कि उनकी बात को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here