लोकसभा चुनाव से पहले दल बदल का दौर शुरू, बरेली में सपा को लगा बड़ा झटका,पढ़ें पूरी खबर

द लीडर हिंदी : लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में भी दल-बदल का खेला हो रहा है. अभी खबर मिल रही है जयंत चौधरी बीजेपी में शामिल हो सकते है. वही इस बीच उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में चुनावी बिसात बिछ गई है.बरेली में सपा को बड़ा झटका लगा है.पूर्व जिला महासचिव सतेंद्र यादव, ब्लॉक प्रमुख भाजपा में शामिल हुए है.

बता दें बीजेपी के लखनऊ स्थित कार्यालय में बुधवार को सपा और बसपा नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली. बरेली के फतेहगंज पश्चिमी के ब्लॉक प्रमुख ने बीजेपी का दामन थामा लिया है. वहीं, भोजीपुरा के ब्लॉक प्रमुख सहित फतेहगंज पूर्वी के चेयरमैन ने भी भाजपा में वापसी की.लोकसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी ने जिले के यादव वोट बैंक में सेंधमारी के साथ ही अपने बागियों को भी वापस लाने का काम शुरू कर दिया है.

बुधवार को लखनऊ में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सपा के पूर्व जिला महासचिव सतेंद्र यादव व उनकी भाभी फतेहगंज पश्चिमी की ब्लॉक प्रमुख किरण यादव को सदस्यता दिलाई. ब्लॉक प्रमुखी के चुनाव में इन्होंने बीजेपी की पुष्पा देवी को हराया था.

भोजीपुरा ब्लॉक प्रमुख योगेश पटेल ने की वापसी
वहीं, भोजीपुरा ब्लॉक प्रमुख योगेश पटेल विधानसभा चुनाव में भोजीपुरा विधानसभा से टिकट की मांग कर रहे थे. टिकट न मिलने पर बीेजेपी छोड़कर बसपा में चले गए थे.वही चुनाव लड़ा मगर हार गए. बुधवार को उन्होंने भी भाजपा में वापसी की.

फतेहगंज पूर्वी के चयेरमैन संजीव पाठक ने नगर निकाय चुनाव में टिकट की मांग की थी. टिकट न मिलने पर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और भाजपा के प्रत्याशी को चुनाव हराकर जीत हासिल की. बुधवार को उन्होंने भी पार्टी में वापसी की.

लोकसभा चुनाव आते ही सभी मोदीमय होते दिखाई दे रहे है. सतेंद्र यादव और उनकी भाभी ब्लॉक प्रमुख किरण यादव ने कहा कि वह प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित हैं. इसीलिए उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली है ताकि प्रधानमंत्री के 400 पार जीत के लक्ष्य में अपना योगदान दे सकें

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…