कांग्रेस का मोदी सरकार पर हल्ला बोला, लाई ब्लैक पेपर, बेरोजगारी का दिखाया आईना

0
38

 लीडर हिंदी : देश में इन दिनों बेरोजगारी का मुद्दा एक बड़ी समस्या बनकर उभर रहा है. केंद्र की मोदी सरकार भले ही रोजगार को लेकर गारंटी दे रही हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. पढ़ें लिखे नौजवान आज भी रोजगार के लिये दर-दर भटक रहे है. इसे देश की विंडबना की विडंबना ही कहेंगे कि केंद्र सरकार के अधीन 10 लाख पद खाली पड़े हैं इसके बावजूद बेरोजगार युवक रोजगार से दूर है.

इसी मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने लगातार बीजेपी सरकार को घेरती नजर आई है.वही एक बार फिर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हल्ला बोला है. जहां एक तरफ कांग्रेस के राहुल गांधी ने राहुल गांधी ने दावा किया है की उड़ीसा के लाखों युवक बेरोजगार हैं और नौकरी के लिए भटक रहे हैं.वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर पीएम मोदी के भाषण पर जोरदार पलटवार किया है.

उन्होंने कहा कि संविधान को नहीं मानने वाले, जो दांडी मार्च और भारत छोड़ो आंदोलन में शामिल नहीं हुए वो लोग आज कांग्रेस को राष्ट्रभक्ति का ज्ञान दे रहे हैं.उन्होंने कहा कि झूठ फैलाना ही `मोदी की गारंटी’ है.बता दें कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एनडीए सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर भी जारी किया है. कांग्रेस के ब्लैक पेपर में मोदी सरकार के 10 सालों में किए कामों पर सवाल उठाया गया है.

साथ ही ब्लैक पेपर के जरिए कांग्रेस ने सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. खरगे ने ब्लैक पेपर जारी किया है. कांग्रेस ने विकास दर को मुद्दा बनाया है. बेरोजगारी और महंगाई दर के आंकड़े दिखाए गए हैं. वहीं कांग्रेस ने यूपीए सरकार से एडीए सरकार की तुलनी की है. साथ ही यूपीए सरकार के कामों को भी बताया गया है.खड़गे बोले ‘जनता को सरकार की विफलताओं के बारे में बताना चाहते हैं’.

वही इसपर पीएम मोदी ने चुटकी लेते हुए कहा कि विकास को नजर न लगे, इसलिए ये काला टीका है. बतादें सरकार के व्हाइट पेपर से पहले कांग्रेस ने उनका ब्लैक पेपर दिखाया है. कांग्रेस ने ब्लैक पेपर में मोदी सरकार के 10 सालों में किए गए कामों पर सवाल उठाया है. साथ ही ब्लैक पेपर के जरिए कांग्रेस ने मोदी सरकार को कई गंभीर मुद्दों पर घेर है. कांग्रेस ने विकास दर को मुद्दा बनाया और बेरोजगारी और महंगाई दर के आंकड़े दिखाए.