उदयपुर हत्याकांड की नीदरलैंड ने की निंदा, जानिए अन्य मुस्लिम देशों के अखबारों ने घटना पर क्या कहा ?

0
361

द लीडर। उदयपुर हत्याकांड से अभी भी लोगों में दहशत देखने को मिल रही है। राजस्थान में एक माह के लिए धारा 144 लागू है। फिलहाल वहां अभी स्थिति तनावपूर्ण बनी हैं। लेकिन पैगंबर मोहम्मद विवाद मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को फटकार लगाते हुए पूरे देश से माफी मांगने को कहा है। कोर्ट ने यह भी कहा है कि, नूपुर शर्मा ही उदयपुर हत्याकांड के लिए जिम्मेदार है।

राजस्थान के उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड के सिर्फ भारत के मुसलमानों ने ही नहीं बल्कि मुस्लिमों देशों ने भी इसकी कड़ी निंदा की। इसके साथ ही मुस्लिम देशों के अखबारों ने घटना के बारे में लिखा भी है।

नीदरलैंड ने की घटना की निंदा

उदयपुर की घटना पर नीदरलैंड के सांसद गिर्ट विल्डर्स ने कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि, कट्टरवाद, आतंकवाद और जिहादियों से हिंदुत्व को बचाना बेहद जरूरी है। गिर्ट विल्डर्स ने एक ट्वीट में कहा कि, ‘भारत, मैं आपको अपना एक दोस्त मानकर कह रहा हूं, असहिष्णुता के प्रति सहिष्णु होना बंद करें। जिहादियों, आतंकवादियों और कट्टरपंथियों से हिंदुत्व की रक्षा करें। इस्लाम का तुष्टीकरण न करें नहीं तो इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। हिंदुओं को ऐसे नेता की जरूरत है जो उनकी शत प्रतिशत रक्षा कर सकें।’


यह भी पढ़ें: CM से डिप्टी CM बन्ने वाले पहले नेता नहीं फडणवीस, जानिए वह 5 नेता जिन्होंने एक पद नीचे संभाली कुर्सी

 

बता दें कि गिर्ट विल्डर्स ने वहीं नूपुर शर्मा के समर्थन में ट्वीट कर कहा था कि यह बेहद ही हास्यास्पद है, जब नूपुर शर्मा ने सच कहने पर अरब और इस्लामिक देश भड़क गए हैं।

इन देशों के अखबारों ने उदयपुर हत्याकांड पर क्या कहा ?

संयुक्त अरब अमीरात

संयुक्त अरब अमीरात के अखबार खलीज टाइम्स ने उदयपुर की तनावपूर्ण स्थिति का जिक्र करते हुए लिखा कि, जिले में धार्मिक उन्माद फैलने से रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। भारत के गृह मंत्रालय ने अपनी आतंकवाद निरोधी एजेंसी की एक टीम को राजस्थान रवाना कर दिया है ताकि हत्या के आरोप में गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों के आतंकवाद के लिंक की जांच हो सके।

अमेरिका

अमेरिकन न्यूज वेबसाइट CNN ने लिखा कि, दो मुस्लिम हमलावरों द्वारा एक हिंदू की हत्या से धार्मिक तनाव बढ़ रहा है। राजस्थान के उदयपुर में अधिकारियों ने इस घटना के वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल होने से रोकने के लिए इंटरनेट ब्लॉक कर दिया। जिसके बाद देश में बड़े पैमाने पर तनाव फैल गया। इस घटना के वीडियो में दो लोग पीड़ित पर हमला करते नजर आ रहे। बाद में ये दोनों दावा करते हैं कि उन्होंने हिंदू व्यक्ति की हत्या कर दी है। स्टेट पुलिस ने बताया कि पीड़ित के पूरे शरीर पर घाव थे, लेकिन उसका सिर कलम नहीं किया गया था।

तुर्की

इस्लामिक देश तुर्की के सरकारी ब्रॉडकास्टर टीआरटी वर्ल्ड ने भी इस घटना पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की है। उन्होंने लिखा कि, उदयपुर जिले के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि उदयपुर की घटना का हिंदू बहुल देश में गंभीर परिणाम हो सकता है, सांप्रदायिक दंगे भड़क सकते हैं।

रिपोर्ट में बताया गया है कि दर्जी कन्हैयालाल के दोनों हत्यारे सामान्य ग्राहक के रूप में उनकी दुकान में घुसे और फिर बड़े धारदार चाकू से उनका गला काट दिया। नूपुर शर्मा को लेकर रिपोर्ट में लिखा गया है कि पैगंबर विवाद के बाद से ही उन्हें देखा नहीं गया है। पैगंबर पर उनकी टिप्पणी से कई अरब और मुस्लिम देश भारत पर भड़क गए थे। भारत को कूटनीतिक स्तर पर काफी नाराजगी झेलनी पड़ी थी।

पाकिस्तान

पाकिस्तान के अखबार डॉन ने इस खबर को समाचार एजेंसी एएफपी के हवाले से प्रकाशित किया है। उन्होंने लिखा कि, उदयपुर की घटना पैगंबर विवाद का ही नतीजा है। दक्षिणपंथी बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट में पैगंबर पर अपमानजनक टिप्पणी की जिस पर इस्लामिक दुनिया ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उनकी टिप्पणी से भारत और विदेशों में जमकर प्रदर्शन हुए. प्रदर्शनों में मुसलमान ये मांग कर रहे थे कि, नूपुर शर्मा को कड़ी सजा दी जानी चाहिए। और इसी विवाद ने अब उदयपुर में हिंसा को भड़का दिया है।

कतर

कतर बेस्ड अलजजीरा ने भी इस घटना पर कवरेज की है। अलजजीरा ने पूरी घटना का ब्योरा दिया है। इस आर्टिकल के अंत में लिखा है, आलोचक मोदी की बीजेपी पर मुस्लिम समुदाय को हाशिए पर रखने और बांटने वाली राजनीति करने का आरोप लगाते हैं। कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान के जोधपुर में पिछले महीने ही हिंदुओं और मुस्लिमों के बीच तनाव देखने को मिला था। अलजजीरा ने साल 2017 की एक घटना का भी जिक्र किया है जिसमें एक मुस्लिम मजदूर को मारकर जला दिया गया था।


यह भी पढ़ें:  LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में 198 रुपये की कटौती : नॉन डोमेस्टिक पर बढ़े पैसे, यह है गैस सिलेंडर के नये और पुराने रेट ?