LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में 198 रुपये की कटौती : नॉन डोमेस्टिक पर बढ़े पैसे, यह है गैस सिलेंडर के नये और पुराने रेट ?

0
270

द लीडर। बढ़ती महंगाई के बीच केंद्र सरकार ने आम जनता को थोड़ी राहत दी है। देश की प्रमुख गैस कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 198 रुपए की कटौती की है। एक जुलाई यानि आज से नई कीमतें लागू कर दी गई है। इसके साथ ही नॉन डोमेस्टिक पर पैसे बढ़ाए गए हैं। यह गैस सिलेंडर के नए और पुराने रेट हैं। वहीं नॉन डोमेस्टिक पर पैसे बढ़ाए गए हैं। अब पिछले महीने से नया कमर्शियल गैस कनेक्शन लेना महंगा हो गया है। गैस की नई कीमतों के रेट इस प्रकार हैं।

गैस की कीमत जो एक जुलाई 2022 से प्रभावी है

घरेलू :

14.2 किग्रा-1021.00 रुपये
5 किलो-375.50 रुपये
10 किलो कम्पोजिट- 728.00 रुपये
5 किग्रा समग्र-Rs.375.50

व्यवसायिक :

19 किग्रा- 2075.00 रुपये,
5 किलो एफटीएल-नया कनेक्शन- 1519.50 रुपये
5 किलो एफटीएल -रिफिल- 575.50,रुपये
5 किलो एफटीएल पीओएस-नया कनेक्शन- 1531.50 रुपये
5 किलो एफटीएल पीओएस-रिफिल- 587.50 रुपये
5 किलो एफटीएल पीओएस कम्पोजिट नया कनेक्शन- 3124.50 रुपये
5 किलो एफटीएल पीओएस कम्पोजिट रिफिल- 587.50 रुपये
2 किलो एफटीएल पीओएस-नया कनेक्शन- 963.00 रुपये
47.5 किलो-5184.50 रुपये
19 किलो नैनो कट-2319.50 रुपये
19 किग्रा एक्स्ट्रा तेज-रु.2097.50
47.5 किलो एक्स्ट्रा तेज- 5240.50 रुपये।

पिछले माह यह थी कीमत

घरेलू :

14.2 किग्रा-1021.00 रुपये,
5 किलो-375.50 रुपये,
10 किलो कम्पोजिट- 727.50 रुपये,
5 किग्रा समग्र-Rs.375.50

व्यवसायिक :

19 किलो- 2266.50 रुपये
5 किलो एफटीएल-नया कनेक्शन- 1572.50 रुपये
5 किलो एफटीएल-रीफिल- 628.50 रुपये
5 किलो एफटीएल पीओएस-नया कनेक्शन- 1578.50 रुपये
5 किलो एफटीएल पीओएस-रिफिल- 634.50 रुपये
5 किलो एफटीएल पीओएस कम्पोजिट नया कनेक्शन- 3171.50 रुपये
5 किलो एफटीएल पीओएस कम्पोजिट रिफिल- 634.50 रुपये
2 किलो एफटीएल पीओएस-नया कनेक्शन- 981.50 रुपये
47.5 किग्रा- रु.5662.00
19 किलो नैनो कट- 2498.00 रुपये
19 किलो एक्स्ट्रा तेज- 2289.00 रुपये
47.5 किलो एक्स्ट्रा तेज- 5718.50 रुपये।


यह भी पढ़ें: मणिपुर में बारिश से सैन्य कैंप के पास लैंडस्लाइड, अब तक 14 की मौत, 72 से ज्यादा लापता

 

आज इतने घटे LPG सिलेंडर के दाम

1.9 किग्रा कमर्शियल सिलेंडर का भाव आज से 198 रुपए कम हो गए हैं दिल्ली में अब 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर अब 2,021 रुपए में मिलेगा, यहां कीमतों में 198 रुपये की कटौती हुई है।

कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 182 रुपए कम हुए है। यहां अब कीमत घटकर 2.140 रुपए हो गई है पहले कीमत 2/322 रुपए थी।

मुंबई में 2,171.50 रुपए से घटकर अब 1,981 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है। यहाँ कीमतों में 190.5 रुपए की कटौती हुई है वहीं चेन्नई में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर अब 2186 रुपए में मिलेगा पहले इसकी कीमत 2 373 रुपए थी. यहां सिलेंडर के दाम 187 रुपए कम हुए हैं।

अब नया गैस कनेक्शन लेना महंगा हुआ

नया कमर्शियल गैस कनेक्शन लेना महंगा हो गया है। अब आपको 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर 1,050 रुपए अधिक चुकाने होंगे। तेल कंपनियों ने 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 2,550 रुपए से बढ़ाकर 3,600 रुपए प्रति सिलेंडर कर दिए है।

वहीं 47:5 किग्रा के कमर्शियल सिलेंडर कनेक्शन की सिक्योरिटी डिपोजिट के रूप में 7.350 रुपए देने होंगे नई दरों की घोषणा से पहले यह 6,450 रुपए था, इसमें 900 रूपए प्रति सिलेटर की बढ़ोतरी हुई है ।

LOT वॉल्व वाले 19 किलोग्राम के रिलेटर के कनेक्शन के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट 4,800 रुपए से बढ़ाकर 5,850 रुपए कर दी गई है। इसी तरह 47.5 किलो वॉल्व LOT Valve पर सिक्योरिटी डिपॉजिट 8,700 रुपए से बढ़ाकर 9,600 रुपए कर दी गई है।

जानें कहां कितना सस्ता मिलेगा सिलेंडर?

  • 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर आज यानी 1 जुलाई से 200 रुपए सस्ता हो गया है।
  • दिल्ली में अब 19 किलो वाला सिलेंडर 2219 की जगह 2021 रुपए मिलेगा।
  • कोलकाता में 2322 रुपए की जगह 2140 रुपए का मिलेगा।
  • मुंबई में 2171.50 रुपए की जगह 1981 रुपए का मिलेगा।
  • चेन्नई में 2373 रुपए की जगह 2181 रुपए का 19 किलो वाला सिलेंडर मिलेगा।

इन शहरों में कमर्शियल सिलेंडर पर इतने रुपये हुए हैं कम

  • दिल्ली – 198 रुपये
  • कोलकाता – 182 रुपये
  • मुंबई – 190.50 रुपये
  • चेन्नई – 187 रुपये

प्रमुख शहरों में 1 जुलाई से इस रेट पर मिल रहा कामर्शियल सिलेंडर

  • लखनऊ- 2130.50
  • आगरा- 2070.50
  • लद्दाख- 2606.50
  • अंडमान निकोबार- 2442
  • विशाखापट्टनम -2087.50
  • डिब्रूगढ़- 2083.50
  • पटना- 2272
  • चंडीगढ़- 2040
  • अहमदाबाद- 2042.50
  • शिमला- 2130
  • रांची- 2194.50
  • बेंगलुरू- 2108.50
  • भोपाल- 2030
  • इंदौर- 2119.50
  • जयपुर- 2046.50
  • उदयपुर- 2114.50
  • देहरादून- 2067

1 जून को भी कम हुई थीं कीमतें

बढ़ती महंगाई के बीच तेल कंपन‍ियों की तरफ से दी गई राहत से लोगों में खुशी है। वहीं इससे पहले भी 1 जून को 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमतों में 135 रुपए की कटौती की गई थी।

मई में घरेलू LPG गैस सिलेंडर के रेट दो बार बढ़ाए गए थे। घरेलू सिलेंडर के रेट में 7 मई को 50 रुपए का इजाफा क‍िया गया था। वहीं, 19 मई को भी 3.50 रुपए बढ़ाए थे। लेकिन, फिलहाल कीमतों में कोई कटौती नहीं की गई है।


यह भी पढ़ें:  नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट से फटकार, कहा- देश का माहौल खराब किया, टीवी पर मांगनी चाहिए माफी