CM योगी की जीत से मुस्लिम समाज बेहद खुश : गाजे-बाजे के साथ बुलडोजर लेकर निकाला जुलूस, लगाए BJP जिंदाबाद के नारे

द लीडर। चार राज्यों में भाजपा की जीत हुई है. उत्तर प्रदेश में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ सत्ता पर है. वहीं जहां भाजपा की जीते से हिंदुओं के साथ-साथ मुसलमान में भी खुशी देखने को मिल रही है. सीएम योगी के दोबारा सत्ता पर आने से गोरखपुर के मुस्लिम समाज बेहद खुश है. जिसको लेकर मुस्लिम समाज के लोग गाजे-बाजे के साथ बुलडोजर लेकर सड़क पर आ गए.

उत्तर प्रदेश में बीजेपी की पूर्ण बहुमत से दोबारा सरकार बनी है. और योगी आदित्यनाथ दूसरी बार सीएम बनने जा रहे है. इस खुशी में गोरखनाथ मंदिर स्थित आवास के पास हैरत में डालने वाली तस्वीर देखने को मिली. जिसमें मुस्लिम समाज के लोग गाजे-बाजे के साथ बुलडोजर लेकर सड़क पर आ गए.

मुस्लिम समाज के लोगों ने निकाला जुलूस

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के आसपास के अल्पसंख्यक समाज के लोगों का गोरक्षपीठ से कई पुश्तों का नाता है. वे सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने मंदिर भी जाते रहते हैं. इस बार भी के बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी इरफान अहमद के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोगों ने जुलूस निकाला.


यह भी पढ़ें: आजम खान को AIMIM में शामिल होने का न्योता, ओवैसी बोले- शिवपाल यादव के बजाय आजम खान को बनाना चाहिए विपक्ष का नेता

 

रविवार को जुलूस में लोग बुलडोजर पर सवार होकर गाजे-बाजे के साथ निकले. इस जुलूस में जालीदार टोपी, ढोल नगाड़े, अबीर-गुलाल और पोस्टर लेकर बुलडोजर पर सवार लोगों को देखकर लोग हैरत में पड़ गए. बीजेपी की यूपी में ऐतिहासिक जीत और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्व में दोबारा यूपी में सरकार बनने की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखी.

बुलडोजर पर चढ़कर लगाए बीजेपी जिंदाबाद के नारे

बीजेपी के पूर्ण बहुमत की सरकार आने की खुशी हिंदू समाज के साथ मुस्लिम समाज के लोगों में भी है. गोरखपुर में भी खासा उत्साह और खुशी देखने को मिल रहा है. इसी खुशी में गोरखनाथ मंदिर के पास बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जेसीबी यानी बुलडोजर पर चढ़कर बीजेपी जिंदाबाद के नारे लगाए.

इसके साथ ही एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. गोरखनाथ मंदिर के पीछे रुसूलपुर दशहरी बाग चौक से ढोल-नगाड़े के साथ अबीर-गुलाल उड़ाते हुए निकले.

विकास के नाम पर योगी सरकार का डंका बज रहा

इस अवसर पर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी इरफान अहमद ने कहा कि, यूपी में विकास के नाम पर योगी सरकार का डंका बज रहा है. यूपी में मुस्लिम समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में बीजेपी को वोट दिया है.

आज बीजेपी की जीत इसकी गवाह है. उन्‍होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार में किसी के साथ भेदभाव नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि, इस सरकार में मुस्लिम समाज सर्वाधिक लाभान्वित हुआ है.

पूर्व में कांग्रेस, सपा और बसपा की सरकार में मुस्लिम समाज के लोगों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया गया. यूपी में मुस्लिम समाज अब किसी के बहकावे में आने वाला नहीं है. मुस्लिम समाज ये जान चुका है कि बीजेपी के शासनकाल में मुसलमानों का मान-सम्मान सुरक्षित रहेगा.

मुस्लिम समाज ‘महाराजजी’ को बहुत प्यार करता है

इस अवसर पर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्‍यक्ष अफरोज आलम ने कहा कि, सारे मुसलमान प्रभावित हैं. सीएम योगी ने ट्वीट किया था कि, मुसलमान समाज उनसे और वे मुसलमान समाज से प्यार करते हैं. ये सुनकर मुसलमान बहुत प्रभावित हुए हैं. मुस्लिम समाज भी ‘महाराजजी’ को बहुत प्यार करता है.


यह भी पढ़ें:  यह ‘हिंदुत्व का जादू’ है या फिर कुछ और: वरिष्ठ पत्रकार अनिल सिन्हा का चुनाव नतीजे पर नजरिया

 

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…