पंजाब कांग्रेस में मची रार : सुनील जाखड़ ने चरणजीत चन्नी पर बोला हमला, कहा- पार्टी पर बोझ हैं चन्नी

0
446

द लीडर। पंजाब में इस बार आम आदमी पार्टी ने इस बार प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की। वहीं कांग्रेस का सूपड़ा पंजाब से साफ हो गया है। कांग्रेस वर्किंग कमिटी की मीटिंग में चरणजीत सिंह चन्नी को एसेट बताते हुए हार का ठीकरा अन्य नेताओं पर फोड़ा गया।

मगर इसकी प्रतिक्रिया आई पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ की तरफ से जिन्होंने पार्टी की नेता अंबिका सोनी पर इशारों में हमला बोला है।

जाखड़ ने चन्नी पर हमला बोला

सुनील जाखड़ ने उन नेताओं की भी निशाने पर लिया जिन्होंने चरणजीत सिंह चन्नी का समर्थन किया था, जाखड़ ने चन्नी पर अब तक का सबसे करारा हमला बोला है।


यह भी पढ़ें: सऊदी ने एक ही दिन में 81 लोगों को दी सज़ा-ए-मौत, किस देश में दी जाती सबसे ज़्यादा फांसी

 

कांग्रेस की एक नेता ने चरणजीत सिंह चन्नी को पार्टी के लिए संपत्ति करार दिया था, इसी बात को लेकर पलटवार करते हुए सुनील जाखड़ ने कहा, ”संपत्ति, क्या मजाक कर रहे हैं, शुक्र है कि चरणजीत सिंह चन्नी को राष्ट्रीय खजाना घोषित नहीं किया गया है…

इसके आगे सुनील जाखड़ ने लिखा कि चरणजीत सिंह चन्नी उस महिला के लिए एक एसेट हो सकते हैं, लेकिन पार्टी के लिए तो वह सिर्फ एक बोझ हैं। राज्य की टॉप लीडरशिप नहीं बल्कि उनकी लीडरशिप ने ही गिराने का काम किया है और इसके चलते पार्टी में गिरावट आ गई।

CWC की बैठक में हार के कारणों पर हुआ मंथन

पांच राज्यों में मिली करारी हार पर रविवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में मंथन हुआ था। इस दौरान पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने और राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के इस्तीफे की पेशकश की थी हालांकि पार्टी ने उनसे संगठनात्मक चुनाव पूरे होने तक पार्टी की कमान संभालने का आग्रह किया था।

गौर हो कि विधानसभा चुनाव के दौरान सुनील जाखड़ ने अपना दर्द बयां किया था, सुनील जाखड़ ने कहा था कि वह हिंदू होने की वजह से राज्य के सीएम नहीं बन पाए, ध्यान रहे कि चरणजीत सिंह चन्नी की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है।


यह भी पढ़ें:  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में पेश किया 2022-23 जम्मू-कश्मीर का बजट

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here