19 जुलाई से 13 अगस्त तक होगा संसद का मानसूत्र सत्र, ओम बिरला ने दी जानकारी

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। संसद का मानसूत्र सत्र 19 जुलाई से 13 अगस्त तक होगा. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि, संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से 13 अगस्त तक होगा. इसमें 19 कार्य दिवस होंगे.

यह भी पढ़ें: नई जनसंख्या नीति का समर्थन, अखाड़ा परिषद ने मुस्लिम धर्म गुरुओं से की ये अपील

लोकसभा स्पीकर ने कहा कि, सभी सदस्यों और मीडिया को कोविड नियमों के अनुसार अनुमति दी जाएगी. RTPCR टेस्ट अनिवार्य नहीं है. हम उन लोगों से अनुरोध करेंगे जिन्होंने परीक्षण से गुजरने के लिए टीकाकरण नहीं कराया है.

यह भी पढ़ें: आजम खां के जिले में बगैर एक धेला खर्च किए सैदनगर के प्रमुख बन गए गांव के टेलर मास्टर

23 सदस्यों ने विभिन्न कारणों से टीका नहीं लगवाया- बिरला

उन्होंने कहा कि, देश में संक्रमण कम हुआ है लेकिन कोविड मापदंड का पालन करते हुए बैठने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने दावा किया कि 311 सांसदों ने वैक्सीन का दूसरा डोज ले लिया है जबकि 23 सदस्यों ने विभिन्न कारणों से टीका नहीं लगवाया है.

सत्र के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से इंतजाम किए गए है

स्पीकर ने कहा कि कोरोना के संक्रमण के दौरान हमने तीन सत्र आयोजित किये. जिसमें सामान्य से ज्यादा सदस्य उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि 18 जुलाई को सदन के फ्लोर लीडर की बैठक होगी. लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि, समिति की 380 बैठकें हुईं. कोटा से सांसद बिरला ने कहा कि, इस सत्र के दौरान भी सुरक्षा की दृष्टि से इंतजाम की कोशिश की गई है.

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी ने आज से फिर शुरू किया जनता दरबार,सुनी लोगों की फरियाद

कई मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष

मानसून सत्र में इस बार विपक्ष सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की कोशिश करेगा. हाल ही में उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हुई हिंसा हो, टीकाकरण की धीमी रफ्तार हो या फिर तीसरी लहर को लेकर तैयारियां हों, इन सभी मुद्दों पर विपक्ष सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश करेगा.

कृषि कानूनों को निरस्त करने की भी उठ सकती है मांग  

कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग भी एक बार फिर संसद में गूंज सकती है. वहीं दूसरी ओर सरकार की कोशिश होगी कि बिना किसी विघ्न के ज्यादा से ज्यादा  संसद का कामकाज हो. इसके साथ ही सरकार ज्यादा से ज्यादा बिल पास करवाना चाहेगी.

यह भी पढ़ें: कहर बनकर टूटी आकाशीय बिजली, UP-MP और राजस्थान में कई लोगों की मौत

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…