AAP नेता यूनुस चौधरी के रसूख का जमकर फायदा उठा रहे परिवार के लोग, न्याय के लिए दर-दर भटक रहा पीड़ित

0
333

द लीडर। उत्तराखंड में अगले साल चुनाव होने है। जिसको लेकर सभी पार्टियां जीत दर्ज कर सत्ता में काबिज होने के लिए अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। वहीं इस बार उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी अपनी किस्मत आजमा रही है। लेकिन पैसों में भीड़ खरीद कर पार्टी के सामने अपना जलवा दिखाने वाले आम आदमी पार्टी के नेता जी का एक और कारनामा सामने आया है, मगर इस बार नेता जी के परिवार के सदस्य भी इस पूरे खेल में शामिल है।


यह भी पढ़ें: 26/11 मुंबई आतंकी हमले को आज पूरे हुए 13 साल, इतिहास के पन्ने पलट कर जानिए आज के दिन की दर्दनाक कहानी


 

जी हां हम बात कर रहे हैं आप नेता यूनुस चौधरी की, जो कुछ दिनों से सुर्खियों में बने हैं। इस बार नेता जी के परिवार वालों ने एक व्यक्ति के साथ कुछ ऐसा छलावा किया है जिससे पीड़ित दो सालों से अपनी जमीन के लिए उनके चक्कर काट रहा है। बता दें कि, पहले तो आप नेता के परिवार वालों ने एक व्यक्ति को जमीन बेच दी और फिर जमीन पर कब्जा देने से इन्कार कर दिया, और अब पीड़ित व्यक्ति पर जमीन बेचने के लिए दबाव बनाया जा रहा है, यही नहीं पीड़ित व्यक्ति को जमीन के पैसे भी अभी तक नहीं दिए है। जिससे पीड़ित उनके चक्कर काटने में लगा हुआ है।

नेताजी का परिवार पीड़ित को कर रहा परेशान

बता दें कि, आप नेता और जसपुर विधानसभा के प्रभारी यूनुस चौधरी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है, एक बार फिर आप नेता यूनुस चौधरी से जुड़ा एसा मामला सामने आया है। जिसे सुनकर आप भी कहेंगे, हद है नेता जी कहीं तो छोड दो, जी हां मामला काशीपुर के बैलजुडी क्षेत्र का है। जहां नेता यूनुस चौधरी का घर है। दरअसल, यूनुस चौधरी के छोटे भाई ने कुछ साल पहले अपनी एक जमीन काशीपुर निवासी मोहम्मद अहमद को बेची थी, जिसकी रजिस्ट्री और दाखिल खारिज भी करा दी गयी थी, और यूनुस चौधरी के भाई ने पूरी रकम भी जमीन की ले ली, उसके दो साल बाद भी पीड़ित अहमद को जमीन पर कब्जा नहीं मिला। जिसके लिए पीड़ित कई बार आप नेता के भाई याकुब के पास गये, लेकिन जमीन पर कब्जा देने के बजाय उल्टा पीड़ित को जमीन बेचने का दबाव बनाने लगे।


यह भी पढ़ें:  ‘भारत गौरव ट्रेन’ सेवा क्या है, जिसे भारतीय रेलवे ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया है ?


 

न्याय के लिए दर-दर भटक रहा पीड़ित

वहीं पीड़ित ने जमीन न बेचने की बात कहीं तो आप नेता के परिवार वाले अपने भाई यानी यूनुस चौधरी का रसूख दिखाकर पीड़ित को दबाने लगे, किसी तरह से पीड़ित जमीन बेचने के लिए राजी भी हुआ लेकिन पैसे देने के लिए भी आप नेता के भाई और परिवार वाले तैयार नहीं हुए। लिहाजा दो सालों से पीड़ित दर-दर भटक रहा है, लेकिन यूनुस चौधरी के रसूख के चलते परिजनों ने पीड़ित को न तो जमीन ही दी और न ही पैसा ही वापस किया। फिलहाल पीड़ित ने मीडिया के सामने अपनी आपबीती बयां करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

आप नेता के रसूख का परिवार के लोग उठा रहे फायदा

गरीबों के आशियाने के सपनों को कैसे आप नेता के परिवार वाले चूर-चूर कर रहें है, और कैसे आप नेता के रसूख का परिवार के लोग जमकर फायदा उठा रहे हैं। ये तो आप जान ही चुके होंगे, गरीबों की मेहनत की कमाई को हड़प करने वाले नेता जी के परिवार के लोग गरीबों को किस तरह से सता रहे हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है, कि नेताजी मंचों से जिस जनता के हितों की बात करते हैं उसी जनता को वो किस तरह से सता रहे हैं। बहरहाल, पीड़ित कई बार नेता जी की चौखट तक भी न्याय की गुहार लगा चुका है लेकिन कोई न्याय नहीं मिला, अब देखना होगा कि, आखिर पीड़ित को कब न्याय मिलता है।


यह भी पढ़ें:  नफरत और सांप्रदायिकता की आग बुझाने के लिए हमें मिलकर काम करना होगा : मौलाना अरशद मदनी


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here