जम्मू-कश्मीर में फिर आतंकी हवाई हमले की साजिश, पुलिस ने 5 किलो विस्फोटक से लैस ड्रोन को मार गिराया

द लीडर : जम्मू-कश्मीर में पिछले दिनों हवाई अड्डे पर ड्रोन से हमला किया गया था. गुरुवार देर रात एक बार फिर से ड्रोन से बड़े हवाई हमले की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस ने इसे नाकाम कर दिया.

पुलिस ने कनाचक इलाके में सीमा के करीब छह किलोमीटर अंदर हेक्साकॉप्टर ड्रोन को मार गिराया. इससे करीब 5 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद की गई.

इसके अलावा श्रीनगर के सोपोर में पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर समेत दो आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराने की बात कही है.

देर रात लगभग 1 बजे की घटना

जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि हमने विशेष जानकारी के आधार पर अखनूर के पास टीम तैनात की थी. देर रात लगभग 1 बजे एक ड्रोन का पता चला था.

जब इसे विस्फोटक से लैस पेलोड गिराने के लिए उतारा गया तो पुलिस टीम ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने ड्रोन को नीचे गिरा दिया.

ड्रोन से लगभग 5 किलो विस्फोटक बरामद हुआ. ड्रोन के पेलोड में आईईडी लगभग तैयार स्थिति में मौजूद था.

उनके मुताबिक, ड्रोन की जांच-पड़ताल में पता चला है कि यह जीपीएस से लैस एक हेक्साकॉप्टर था, जिसकी उड़ान को आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है.

खास बात यह है कि फ्लाइट कंट्रोलर का सीरियल नंबर पिछले साल कठुआ में मिले ड्रोन से अलग अंक है. इस तरह के ड्रोन चीन से कुछ हिस्सों के साथ एकत्रित किए गए हैं. इसके अलावा अन्य हिस्से ताइवान से इकट्ठा किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि ड्रोन से एक स्ट्रिंग का उपयोग करके विस्फोटक से भरा पेलोड गिराया जाता है. पिछले दिनों हवाई अड्डे पर ड्रोन से हमला इसी तरह से किया गया था. इसके साक्ष्य भी मिले हैं.

जांच में पाया गया है कि हवाई अड्डे पर बम क्रेटर गिराने के लिए समान पैटर्न वाले तार का उपयोग किया गया था. इससे साफ हो जाता है कि हवाई अड्डे पर ड्रोन के जरिये ही बम गिराए गए थे.


जम्मू एयरफोर्स स्टेशन में ड्रोन से एक के बाद एक दो विस्फोट, दो जवानों को आई चोट


हवाई अड्डे पर एंटी ड्रोन सिस्टम लगे

उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे पर और उसके आसपास ड्रोन रोधी प्रणाली और कुछ अन्य उपकरण स्थापित किए गए हैं. हालांकि, सुरक्षा कारणों से वह इसकी अधिक जानकारी साझा नहीं कर सकते.

पिछले डेढ़ साल में ड्रोन से बरामद सामग्री

एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि हमने पिछले करीब वर्षों में ड्रोन से भेजे गए 16 एके 47 राइफल, 3 एम 4 राइफल, 34 पिस्तौल, 15 ग्रेनेड, 18 आईईडी और 4 लाख रुपये नकद पुलिस ने बरामद किए हैं.

पुलिस लगातार ड्रोन की मूवमेंट पर नजर रख रही है. पहले की अपेक्षा अब सीमा पार से ड्रोन का उपयोग काफी बढ़ गया है.

लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर समेत दो आतंकी ढेर

कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि श्रीनगर पुलिस को सोपोर में 2 आतंकवादियों के छुपे होने की जानकारी मिली थी. जिसमें से एक लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर था.

सूचना के आधार पर इलाके में घेराबंदी की गई. फिर आतंकवादियों को सरेंडर करने के लिए बोला, लेकिन उन्होंने सरेंडर नहीं किया.

तब पुलिस ने ऑपरेशन शुरू किया. पुलिस और सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दोनों आतंकवादी मारे गए.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…