गिले-शिकवे दूर, सिद्धू बने पंजाब कांग्रेस के कैप्टन

0
275

द लीडर हिंदी, चंडीगढ़: पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) से पहले कांग्रेस में जारी संकट कुछ हदतक कम होता दिख रहा है. कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने आज पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष का पद संभाल लिया है. अध्यक्ष बनने के बाद सिद्धू ने साफ संकेत दे दिए है कि, कांग्रेस अगला चुनाव किसानों और बिजली के मुद्दों पर लड़ेगी.

यह भी पढ़ें: पेगासस जासूसी मामले पर घिरी सरकार, राहुल गांधी बोले- अमित शाह इस्तीफा दें

नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी से पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सभी विधायकों और पंजाब कांग्रेस के अधिकारियों को चाय पार्टी पर बुलाया था. पंजाब भवन में ये चाय पार्टी हुई, जहां नवजोत सिंह सिद्धू समेत अन्य नेता मौजूद रहे. यहां लंबे वक्त के बाद सिद्धू और कैप्टन एक मंच पर दिखे.

यह भी पढ़ें:  जन्मदिन विशेष: यह तथ्य गलत है कि क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद ने आखिरी गोली खुद को मारी

गुरुवार को पंजाब कांग्रेस के नए वर्किंग प्रेसिडेंट संगत सिंह, कुलजीत नागरा कैप्टन अमरिंदर सिंह को न्योता देने गए थे, जो उन्होंने स्वीकार कर लिया था. नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा भेजे गए न्योते में लिखा गया था कि कैप्टन परिवार के बड़े हैं, ऐसे में वह नई टीम को आकर आशीर्वाद दें.

लंबे विवाद के बाद सिद्धू की ताजपोशी

बता दें कि, नवजोत सिंह सिद्धू लगातार कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते रहे हैं, ऐसे में केंद्रीय आलाकमान की मर्जी के बाद भी उन्हें काफी दिनों तक पंजाब कांग्रेस की कुर्सी पर बैठने के लिए इंतजार करना पड़ा था. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मांग की थी कि, सिद्धू को उनसे माफी मांगनी चाहिए.

यह भी पढ़ें:  भाजपा बनाम टीएमसी : पहले दीदी का खेला वाला बयान, अब राज्यसभा में टीएमसी सांसद ने केंद्रीय मंत्री से पर्चा लेकर फाड़ा

लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू ने माफी मांगने से इनकार किया. अब केंद्रीय आलाकमान के निर्देश पर सभी कांग्रेसी नेता एक साथ एक मंच पर आ रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष का पद मिलने के बाद से ही नवजोत सिंह सिद्धू लगातार नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं, उन्होंने हाल ही में अमृतसर, नवांशहर समेत कई इलाकों का दौरा किया.

यह भी पढ़ें:  पानी-पानी हुई ‘मायानगरी’, भारी बारिश से उफान पर नदियां, रेड अलर्ट जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here