जम्मू एयरफोर्स स्टेशन में ड्रोन से एक के बाद एक दो विस्फोट, दो जवानों को आई चोट

0
246

द लीडर हिंदी : एयरफोर्स स्टेशन जम्मू में रविवार की सुबह एक के बाद एक दो विस्फोट के बाद अफरातफरी मच गई. कोई बड़े नुकसान की सूचना नहीं है. हां, एक इमारत की छत को हल्का नुकसान पहुंचा है. दो जवानों को मामूली चोट आने की बात कही जा रही है. सुरक्षा बलों ने इलाके को सील कर दिया है. अधिकारी जांच में जुटे हैं.


तीन दिवसीय लेह-लद्दाख के दौरे पर रक्षामंत्री, तैयारियों का लेंगे जायजा


फिलहाल धमाके ड्रोन से किए जाने की बात सामने आई है. पूरी तरह स्थिति जांच के बाद साफ हो पाएगी. धमाकों के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने वाइस एयर चीफ, एयर मार्शल एचएस अरोड़ा से बात की है. यह भी जानकारी मिली है कि एयर मार्शल विक्रम सिंह जम्मू पहुंच रहे हैं. जम्मू एयरपोर्ट की हवाई पट्टी का इस्तेमाल आम यात्रियों की उड़ान के लिए भी किया जाता है.


उमर अब्दुल्ला ने उठाई मांग, कहा- पहले J&K को मिले राज्य का दर्जा फिर हो चुनाव


वायुसेना ने ट्वीट कर घटना के बारे में जानकारी दी है. बताया है कि रविवार सुबह जम्मू एयर फोर्स स्टेशन के तकनीकी क्षेत्र में दो धमाके हुए. कम तीव्रता वाले धमाकों से एक इमारत की छत को नुकसान पहुंचा है. दूसरा धमाका खुली जगह में हुआ. दूसरे ट्वीट में वायुसेना ने जानकारी दी कि धमाकों से सामान को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है. जांच जारी है. हालांकि वायुसेना की तरफ से स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है लेकिन सूत्रों के हवाले से खबरें आ रही हैं कि धमाके ड्रोन से किए गए हैं.

एनआईए की टीम एयरफोर्स स्टेशन पहुंची

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम जम्मू के वायु सेना स्टेशन पर पहुंच गई है. एनआईए की टीम वायु सेना के स्टेशन पर हुए बम विस्फोट की जांच करेगी. इसके अलावा बम निरोधक दस्ता जम्मू हवाई अड्डे के तकनीकी क्षेत्र में विस्फोट स्थल पर पहुंच गया है.

स्टेशन पर खड़ा विमान था संभावित निशाना

भारतीय वायु सेना (IAF) की एक उच्च स्तरीय जांच टीम भी शीघ्र ही जम्मू पहुंचेगी. ड्रोन का संभावित लक्ष्य एफरफोर्स स्टेशन में खड़ा विमान था.

पश्चिमी एयर कमांडर एयर मार्शल वीआर चौधरी हमले की जमीनी स्थिति की समीक्षा के लिए जम्मू एयरबेस का दौरा करेंगे. उन्हें इस घटना के बारे में भारतीय वायु सेना के अधिकारियों द्वारा पूरी जानकारी दी जाएगी.

 (आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here