राहुल की राह पर चले तेजस्वी, पिता लालू यादव का लिया आशीर्वाद, जन विश्वास यात्रा पर निकले पड़े

0
57

द लीडर हिंदी : राहुल गांधी की राह पर अब लालू के लाल निकल पड़े है. जब बिहार में राहुल गांधी ने न्याय यात्रा की तब तेजस्वी यादव ने उनकी गाड़ी का स्टेरिंग संभाला. लेकिन अब वो अपनी गाड़ी पर यात्रा करने को निकल चुके है. बता दें अब बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार से अपनी जन विश्वास यात्रा शुरू कर दी है. राहुल गांधी के नक्शे-कदम पर तेजस्वी चल पड़े. उनकी यह यात्रा बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से शुरू हो रही है.

यात्रा से पहले तेजस्वी यादव ने अपने आवास में महादेव की पूजा की और गायों को रोटी खिलाई है.इस दौरान उनके माता-पिता और बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव और राबड़ी देवी भी उनके पीछे खड़े दिखें। उन्होंने माता-पिता का आशीर्वाद लिया और इसके बाद अपनी यात्रा पर निकले. वही उन्हें विदा करते समय लालू यादव ने तेजस्वी से को आशीर्वाद दिया.

इसके साथ ही लालू यादव ने तेजस्वी यादव से कहा- पूरा आशीर्वाद है बेटा. बहुत काम किया है, आगे भी काम करेगा. जनता से मेरी अपील है कि इसके मनोबल को ऊंचा करें.बतादें लोकसभा चुनाव काफी नजदीक है ऐसे में सभी दल जनता के बीच जाकर अपने मतों को मजबूत बनाने में जुटे है.

और जनता को रिझाने का काम कर रहे है. ताकी 2024 की पथरीली डगर उनके लिये आसान साबित हो.वही इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए राबड़ी देवी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमला किया.राबड़ीे देवी ने कहा कि पिछली बार भी उन्होंने पलटी मारी थी. तब वे खुद ही आए थे हमने नहीं बुलाया था.

हमारे साथ देश और बिहार की जनता है
वहीं जब रावड़ी से ईडी की तरफ से हाल में हुई पूछताछ को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जांच होने दीजिए, 25 साल से हमारे ऊपर जांच हो रही है. उन्होंने कहा कि जांच में कहां कोई नई बात निकल कर आ रही है. राबड़ी देवी ने कहा कि हमारे साथ देश और बिहार की जनता है.

अब अगले 10 दिनों में तेजस्वी बिहार के 32 जिलों का दौरा करेंग. इस दौरान उन जिलों में रैलियां कर जनता को संबोधित करेंगे.यात्रा पर निकलते समय तेजस्वी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि मैं आज से जनता के बीच जा रहा हूं.

बिहार में महागठबंधन की सरकार के 17 महीने में जो हमने काम किया वह बीते 17 साल में भी नही हुआ था. तेजस्वी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार का न तो कोई विजन है और न ही गठबंधन बदलने का कोई रीजन है.

https://theleaderhindi.com/talks-did-not-work-out-between-sp-and-congress-in-up-opposition-alliance-got-a-big-blow-know-the-whole-matter/