वेब सीरीज रामयुग का टीजर जारी, वीड‍ियो में देखे राम राज्य का नजारा

0
631

द लीडर : एमएक्स प्लेयर की ओर से शुक्रवार को नई वेब सीरीज रामयुग का टीजर जारी कर दिया गया है. पिछले साल लॉक डाउन के दौरान रामानंद सागर की रामायण का टेलीविजन पर दोबारा प्रसारण किया गया था. जिसे दर्शकों की ओर से काफी अच्छा रिस्पांस मिला था. इसके चलते एमएक्स प्लेयर ने रामायण को आधुनिक तरीके से ओटीटी प्लेटफार्म पर उतारने जा रहा है.

रामयुग वेब सीरीज को कुनाल कोहली ने डायरेक्ट किया है. इसका ट्रेलर 29 अप्रैल को जारी किया जाएगा. रामयुग वेब सीरीज के जरिये लोग रामराज्य के दर्शन ऑनलाइन घर बैठे कर सकेंगे.

पिछले साल कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन लगा तो उस दौरान दूरदर्शन पर रामानंद सागर की रामायण का सालों बाद दोबारा प्रसारण किया गया. लॉकडाउन के चलते घरों में रहने को मजबूर लोगों ने भी रामायण को जमकर पसंद किया. लोगों ने परिवार के साथ इसका आनंद लिया था. बच्चों को भी रामायण से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के बारे में काफी कुछ जानने को मिला था.

महानायक की आवाज में नए अंदाज में सुनने को मिलेगी हनुमान चलीसा

रामयुग वेब सीरीज में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज में नए अंदाज में हनुमान चलीसा सुनने को मिलेगी. 19 अप्रैल को जारी वेब सीरीज की ऑफिशियल अनाउंसमेंट वीडियो में इसके कुछ अंश भी सुनने को मिले थे. इसे राहुल शर्मा ने शानदार संगीत के साथ पिरोया है. वेब सीरीज के दौरान दर्शकों को इसका लुफ्त उठाने का मौका भी मिलेगा.

डॉयलॉग भी है बेहद खास

टीजर के डॉयलॉग भी बेहद खास है. कर्तव्य परायण राजा कैसा… मर्यादा पुरुषोत्तम राम जैसा. रावण न हो तो शत्रु कैसा. युग हो तो राम युग जैसा.

लोगों ने दी तमाम प्रतिक्रियाएं

वेब सीरीज का टीजर रिलीज होने के बाद लोगों ने भी इस पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाए दी है. एक यूजर्स पंकज दास बाबू ने लिखा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की इस अद्भुत किरदार की बहुत प्रतीक्षा है, शानदार प्रस्तुति. जय श्री राम.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here