चटगांव में पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 188 रनों से दी करारी शिकस्त

0
171

द लीडर हिन्दी: भारत ने बांग्लादेश को दो टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में 188 रनों से करारी शिक्स्त दी है। इस जीत से इंडिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए एक कदम आगे बढ़ा दिया है। टीम इंडिया ने पहली पारी में 404 रन जबकि दूसरी पारी में 258 रन बनाए। टीम इंडिया ने पहली पारी में बंग्लादेश टीम को 150 रन पर समेट दिया। भारत ने बांग्लदेश को 513 रन का लक्ष्य दिया था।


चटगांव में पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 188 रनों से दी करारी शिकस्त


चटगांव में भारत ने मैच के पांचवें दिन बांग्लादेश की टीम को 324 रन पर ऑल आउट कर दिया। भारत ने इस जीत के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़ बना ली है। टीम इंडिया ने इस मैच में बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया। पहले मैच में टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी की। इस मुकबाले की पहली इंनिंग में पुजारा, गिल, अय्यर और कुलदीप यादव ने बांग्लादेश टीम को काफी परेशान किया। मैच में भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 8 व अक्षर पटेल ने 5 विकेट लिए। इस मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल ने शतक लगाया। दोनों बल्लेबाजों ने मैच की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा और भारत की स्थिति मुकाबले में मजबूत कर दी।


प्रधानमंत्री मोदी बोल- नार्थ-ईस्ट में तेजी से हो रहा विकास, डंके की चोट पर हो रहा निर्माण


बांग्लादेश टीम की हार का सबसे बड़ा कारण उनकी पहली पारी रही। भारतीय बल्लेेबाजों ने पहली पारी में 404 बनाए। जवाब में उतरी बांग्लादेश की टीम मात्र 150 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पहली पारी में बांग्लादेश के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाए। भारत ने पहली पारी के आधार पर 254 रन की बढ़त बना ली। टीम इंडिया के पास बांग्लादेश को फॉलोआन देने का मौका था।

लेकिन भारतीय कप्तान लोकेश राहुल ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की। गिल ने 110 व पुजारा ने 102 रन बनाए। मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ने 258 बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। बाग्लादेश के सामने 513 रनों का लक्ष्य था। मैच के पांचवें दिन भारत ने 188 रनों से मैच जीत लिया।


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)