प्रधानमंत्री मोदी बोले- नार्थ-ईस्ट में तेजी से हो रहा विकास, डंके की चोट पर हो रहा निर्माण

0
149

द लीडर हिन्दी: प्रधानमंत्री मोदी रविवार को मेघायल के शिलांग में पूर्वोत्तर परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हुए। पीएम मोदी ने इस दौरान कई विकास परियोजनाओं का उद्धाटन किया। इस स्वर्ण जयंती समारोह में केंद्रीय मंत्री अमित शाह समेत पूर्वोत्तर राज्यों के कई मुख्यमंत्री भी शामिल हुए।

प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नॉर्थ-ईस्ट के विकास से जुड़ी अड़चनों को हमने रेड कार्ड दिखाया है। भाई भतीजावाद, हिंसा, भ्रष्टाचार और वोट बैंक की राजनीति को बाहर करने के लिए ईमानदारी से प्रयास कर रहे हैं। देश जानता है कि बीमारियों की जड़े बहुत गहरी है। इसलिए हम सभी को मिलकर हटाना है। उन्होंने कहा कि खेलों को लेकर केंद्र सरकार आज एक नई अप्रोच के साथ आगे बढ़ रही है।

देश की पहली स्पोट्र्स यूननिवर्सिटी नॉर्थ ईस्ट में है। इसका लाभ नॉर्थ ईस्ट के युवाओं को हुआ है। यहां इस तरीके के 19 प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। आज फुटबाल वर्ड कप का फाइनल हो रहा है और मैं फुटबाल के मैदान में हूं। मैच कतर में हो रहा है लेकिन उत्साह और उमंग यहां भी कम नहीं है। पीएम ने कहा कि नॉर्थ-ईस्ट के युवाओं के लिए रास्ते खुल गए हैं।

सरकारें जिस नियत से नॉर्थ-ईस्ट के विकास के लिए काम करती थीं, हमने उसे बदल दिया है। युवाओं के लिए डिजिटल कनेक्टिविटी के जरिए नए अवसर पैदा हो रहे हैं। शांति और विकास की राजनीति का सबसे अधिक लाभ जनजातीय समुदाय को हुआ है। पीएम मोदी ने कहा कि आईआईएएम और प्रौद्योगिकी के पार्कों के बनने से राज्य के युवाओके लिए शिक्षा के साथ-साथ अजीविका बढ़ाने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि हमारे लिए नॉर्थ-ईस्ट हमारे बॉर्डर एरिया आखिरी छोर नहीं बल्कि सुरक्षा और समृद्धि के गेटवे हैं। राष्ट्र की सुरक्षा भी यहीं से सुनिश्चित होती है और दूसरे देशों से व्यापार भी व्यापार यहीं से होता है। आज डंके की चोट पर बॉर्डर पर नई सड़कें, नई टनल, नए पुल, नई लाइन, नए एयर स्ट्रिप बनाने का काम तेजी से चल रहा है।

उन्होंने कहा कि जो सीमावर्ती गांव कभी वीरान हुआ करते थे, हम उन्हें वाइब्रेंट बनाने में जुटे हैं। कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी नेतृत्व में पूर्वोत्तर विकास पथ पर आगे बढ़ा है। पूर्वोत्तर में शांति है।