‘ताऊते’ तूफान का कहर, मुंबई में 6 की मौत, करीब 2 लाख लोगों को करना पड़ा शिफ्ट

नई दिल्ली। कोरोना की मार झेल रहे भारत में चक्रवाती तूफान ताऊते अपना तांडव दिखा रहा है. सबसे पहले महाराष्ट्र से टकराने के बाद अब ये तूफान गुजरात के इलाकों में एक्टिव है. मौसम विभाग द्वारा पहले ही चेतावनी दी गई थी कि, ये तूफान बड़ी तबाही मचा सकता है, ऐसे में सभी राज्य सरकारें पहले से एक्टिव है.

यह भी पढ़े: देश में कम हुआ दूसरी लहर का कहर, बीते 24 घंटे में 2.63 लाख नए केस, 4,329 मौतें

तूफान का विकराल रूप

तैयारियों के बावजूद इस तूफान ने अपना विकराल रूप दिखाया है. महाराष्ट्र, दमन और दीव, गुजरात के तटीय इलाकों में इस महातूफान का तांडव दिखा है.

करीब 2 लाख लोगों को करना पड़ा शिफ्ट, 410 समुद्र में फंसे

सोमवार दोपहर को ताऊते के कारण महाराष्ट्र में तेज़ आंधी, तूफान और बारिश आई, जिसके बाद गुजरात में इस तूफान ने प्रवेश किया. यहां करीब 185 प्रति घंटे के हिसाब से हवाएं चल रही थीं. तूफान के इस असर के कारण ही गुजरात की सरकार ने करीब 2 लाख लोगों को शिफ्ट किया, जो मुख्य रूप से गुजरात के तटीय इलाकों में रहते थे.

यह भी पढ़े: उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के 21 रोगी , एक की एम्स में हुई मौत

410 लोगों के साथ दो नाव अभी भी भटकी हुई है

चिंता की बात ये है कि, अरब सागर में 410 लोगों के साथ दो नाव अभी भी भटकी हुई है, नौ सेना की ओर से इनको ढूंढने का अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन तूफान इतना खतरनाक है कि, अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है.

महाराष्ट्र में 6 लोगों की मौत, कई जगह नुकसान

गुजरात में प्रवेश से पहले इस तूफान ने महाराष्ट्र में अपना व्यापक असर दिखाया. इस महातूफान के कारण महाराष्ट्र के कोंकण इलाके में 6 लोगों की जान चली गई, जबकि 3 नाविक अभी भी गायब हैं. मरने वालों में कुछ लोग वो भी हैं, जिन्होंने तूफान के बीच पेड़ के गिरने से अपनी जान गंवाई.

यह भी पढ़े: प्रदेश में कोरोना वॉरियर्स की नई फोर्स तैनात, MBBS के फाइल ईयर के छात्रों ने पीएम और सीएम को दिया धन्यवाद

अहमदाबाद, सूरत, राजकोट के एयरपोर्ट बंद

मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई शहरों में तूफान के दौरान पेड़, बोर्ड, खंबे गिरने की शिकायतें आईं, जिनके कारण जाम लगा, तो आम लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा. मुंबई एयरपोर्ट को पहले ही तूफान की वजह से बंद करना पड़ा था, उसके बाद जब गुजरात में इस तूफान ने प्रवेश किया तो वहां भी अहमदाबाद, सूरत, राजकोट के एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया.

केंद्र ने बढ़ाया मदद का हाथ, सेना भी लगी मोर्चे पर

चक्रवाती तूफान ताऊते के कारण सबसे प्रभावित महाराष्ट्र, गुजरात और दमन-दीव ही हैं. ऐसे में केंद्र की ओर से राज्यों को मदद का भरोसा दिया गया. तूफान आने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों, प्रभावित इलाकों के अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इसके अलावा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की.

यह भी पढ़े: देश के मशहूर वायरोलॉजिस्ट शाहिद जमील ने भारत सरकार के कोविड जीनोम सर्विलांस प्रोजेक्ट ग्रुप से दिया इस्तीफा

समुद्री इलाकों के आसपास भारतीय नौसेना एक्टिव

केंद्र की ओर से कई एजेंसियों को मोर्चे पर लगाया हुआ है, वो वहीं समुद्री इलाकों के आसपास भारतीय नौसेना पूरी तरह से एक्टिव है और हर इंतजाम कर रही है. वहीं, भारतीय सेना की भी दर्जनों टीमें प्रभावित राज्यों के अलग-अलग इलाकों में फैली हुई हैं, जहां स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर वो काम कर रही हैं.

 

indra yadav

Related Posts

पुंछ में सेना का वाहन खाई में गिरा: 5 जवान शहीद, बचाव अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में मंगलवार को सेना के वाहन के साथ बड़ा हादसा हो गया। सेना का एक वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिरने से 5 सैनिक शहीद हो गए।

उपराष्ट्रपति धनखड़ का पलटवार: कहा- जंग लगे चाकू जैसा है विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को अपने खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर पहली बार खुलकर बयान दिया। उन्होंने इस नोटिस को कमजोर और बेबुनियाद करार दिया।