योगी के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य सपा में शामिल, अखिलेश यादव ने ऐसे किया स्वागत

0
1920
Swami Prasad Maurya Samajwadi
अखिलेश यादव के साथ स्वामी प्रसाद मौर्य.

द लीडर : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 400 सीटें जीतने का दम भर रही समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने भाजपा को एक तगड़ा झटका दिया है. योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) मंगलवार को सपा में शामिल हो गए हैं. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य का पार्टी में स्वागत है. (Swami Prasad Maurya Samajwadi)

मौर्या के पार्टी में शामिल होने पर अखिलेश यादव ने कहा कि सामाजिक न्याय का इंकलाब होगा, 2022 में बदलाव होगा. मौर्य पांच बार विधायक रहे हैं. और अखिलेश सरकार में बसपा की ओर से नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में रहे.

वह बसपा के कद्​दावर नेता हुआ करते थे. 2017 के चुनाव में उन्होंने बसपा का साथ छोड़कर भाजपा ज्वॉइन की थी. उनकी बेटी संघ मित्रा मौर्या बदायूं से भाजपा सांसद हैं. (Swami Prasad Maurya Samajwadi)


इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव के साथ आए इमरान मसूद, सहारनपुर की राजनीति के क्या हैं समीकरण


 

इस लिहाज से मौर्या का सपा के साथ जाना, भाजपा के लिए करारा झटका माना जा रहा है. इससे सहारनपुर के कद्​दावर नेता इमरान मसूद भी कांग्रेस छोड़कर सपा के साथ आ चुके हैं.

यूपी में 10 फरवरी से वोट डाले जाएंगे. एक महीना बाकी है. और समाजवादी पार्टी खुलकर खेलने लग गई है. वह छोटे दलों को तो पहले से ही साथ ले रही थी. लेकिन अब सत्तापक्ष और अन्य दलों के कद्​दावर नेताओं को भी सपा के साथ लाने में सफल होती नजर आ रही है. (Swami Prasad Maurya Samajwadi)

स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद ने किन कारणों से इस्तीफा दिया है. मैं नहीं जानता. उनसे अपील है कि बैठकर बात करें. जल्दबाजी में लिये हुए फैसले अक्सर गलत साबित होते हैं.

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here