अखिलेश यादव के साथ आए इमरान मसूद, सहारनपुर की राजनीति के क्या हैं समीकरण

0
1040
Imran Masood Samajwadi Party
Imran Masood.

द लीडर : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के रण में उतर चुकी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पश्चिमी यूपी में सहारनपुर से कांग्रेस के कद्​दावर नेता इमरान मसूद समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं. इमरान के साथ कई और नेता भी सपा के साथ आए हैं. इमरान के इस फैसले से सहारनपुर में समाजवादी पार्टी की ताकत दोगुनी हो गई है. (Imran Masood Samajwadi Party)

करीब 40 लाख की आबादी वाले सहारनपुर में 56.74 हिंदू आबादी है जबकि 41.95 प्रतिशत मुस्लिम. सहारनपुर देहात सीट से अभी मसूद अख्तर विधायक हैं. वह भी इमरान मसूद के साथ हैं.

Description Population in 2011 Percentage
Estimated Population in 2022
Hindu
1,966,892
56.74%
2,278,841
Muslims
1,454,052
41.95%
1,684,665
Christian
6,523
0.19%
7,558
Sikh
18,627
0.54%
21,581
Buddhist
1,937
0.06%
2,244
Jain
10,208
0.29%
11,827
Not Stated
8,008
0.23%
9,278
Others
135
0.00%
156
Total
3,466,382
100.00%
4,016,150

इमरान मसूद के राजनीतिक सफर पर नजर डालें तो वह 2006 में सहारनपुर नगरपालिका के चेयरमैन बने थे. और 2007 से 2012 तक विधायक रहे. इसके बाद मसूद ने दो बार विधानसभा और दो बार लोकसभा का भी चुनाव लड़ा, लेकिन दोनों में शिकस्त मिली. अभी सहारनपुर से बसपा के हाजी फजलुर्रहमान एमपी हैं. (Imran Masood Samajwadi Party)


इसे भी पढ़ें-त्रिपुरा हिंसा के ख़िलाफ सोशल मीडिया पोस्ट पर पुलिस कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक


 

इमरान मसूद कांग्रेस नेता राहुल गांधी और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी के बेहद क़रीबियों में शुमार रहे हैं. वह यूपी के प्रदेश उपाध्यक्ष भी थे और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेवारी निभा रहे थे.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ मुलाक़ात के बाद मसूद ने सहारनपुर में अपने समर्थकों के साथ एक बैठक की. और उनके सामने सपा का प्रस्ताव रखा. समर्थकों के हामी भरने के बाद मसूद ने वहीं से सपा ज्वॉइन करने का एलान किया. (Imran Masood Samajwadi Party)

उनके इस क़दम से पश्चिमी यूपी की सियासत में हलचल बढ़ गई है. मसूद ने कहा कि वह सपा के साथ हैं. और फासिस्ट ताकतों के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ेंगे.

इस बीच मसूद की बैठक को लेकर उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता और कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन का मामला भी दर्ज हो गया है. इमरान समेत करीब 300 अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने ये कार्रवाई की है. (Imran Masood Samajwadi Party)

 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here