हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए सुदर्शन चैनल के संपादक सुरेश चव्हाणके ने दिलाई मरने-मारने की शपथ

0
840
Hindu Nation Suresh Chavhanke
सुदर्शन न्यूज चैनल के संपादक, सुरेश चव्हाणके. फाइल फोटो साभार इंटरनेट

द लीडर : देश में नफरत और हिंसा का जहर हर रोज और किस कदर फैलाया जा रहा है. ये बताने की जरूरत नहीं. कौन कितनी नफरत फैला सकता है. पत्रकार और संस्थानों में इसकी होड़ लगी है. इस रेस में सुदर्शन न्यूज चैनल के प्रबंधक निदेशक और चीफ एडिटर सुरेश चव्हाणके बड़ी तेज दौड़ रहे हैं. लव जिहाद, यूपीएससी जिहाद, लैंड जिहाद का शिगूफा छोड़ने के बाद अब वो जनसभाओं में भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प दिलवाने लगे हैं. (Hindu Nation Suresh Chavhanke)

सुरेश चव्हाणके का दिल्ली में एक जनसभा का वीडियो सामने आया है. जिसमें वे भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने तक संघर्ष का संकल्प दिलवाते हैं. और इसमें हिंसक होने तक की शपथ दिलाते नजर आ रहे हैं.

देश के संविधान, एकता और अखंडता, सांप्रदायिक सौहार्द पर यकीन रखने वाले किसी भी शख्स को ये वीडियो हैरान कर सकती है. इसमें दूसरी सबसे अजीब बात ये है कि एक पत्रकार खुलेआम हिंसक भीड़ तैयार कर रहा है. लेकिन उसके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं. (Hindu Nation Suresh Chavhanke)


इसे भी पढ़ें- झारखंड में मॉब लिंचिंग पर अब उम्रकैद की सजा, विधानसभा ने पारित किया बिल


 

पिछले कुछ समय में दिल्ली से ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. जंतर-मंतर पर राइट विंग की ऐसी ही एक प्रोटेस्ट हुई थी, जिसमें मुस्लिम समाज के खिलाफ हिंसक नारे लगाए गए थे. काफी विरोध के बाद पिंकी चौधरी समेत कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. जो चंद रोज बाद जमानत पर बाहर आ गए.

आम आदमी पार्टी से भाजपा में शामिल हुए कपिल मिश्रा अक्सर ही विवादित बयानबाजी करते रहते हैं. अभी मध्यप्रदेश की जनसभाओं में उन्होंने विवादित बातें कही हैं. (Hindu Nation Suresh Chavhanke)

ये सब दिल्ली में हो रहा है, जो सत्ता और न्याय व्यवस्था का केंद्र है. लेकिन इसके बाद भी इस तरह की भाषा बोलने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई न होना चिंता का विषय है.

तब और जब, अल्पसंख्यक समुदाय और आदिवासी अधिकारियों के लिए बात करने वाले के सामान्य भाषणों को भड़काऊ बताकर उनके खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है. (Hindu Nation Suresh Chavhanke)

 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here