केरल में बकरीद पर छूट को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त, जानें क्या कहा ?

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। दक्षिण राज्य केरल में बकरीद के लिए दी गई बाजार और दुकानें खोलने की छूट के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से कहा है कि, यह अफसोस की बात है कि, राज्य सरकार व्यापारी संगठनों के दबाव में आ गई.

यह भी पढ़ें- डेल्टा वेरिएंट का खौफ, कनाडा ने भारत से आने वाली फ्लाइट्स पर लगे प्रतिबंध को बढ़ाया

उन इलाकों में भी दुकान खोलने की अनुमति दी, जहां कोरोना दर 15% से अधिक है. सरकार कांवड़ यात्रा में दिए हमारे निर्देश का पालन करे. हम अपनी तरफ से छूट की अधिसूचना रद्द नहीं कर रहे.

इससे पहले केरल सरकार के वकील रंजीत कुमार ने कोर्ट को बताया कि, 15 जून से ही दफ्तर और दुकानें खुलने लगी थीं. यह कोई आज नहीं हो रहा है. परिस्थितियों के आकलन के आधार पर धीरे-धीरे छूट बढ़ाई जा रही है.

यह भी पढ़ें- योगी मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं फिर तेज, खराब परफॉर्मेंस वाले मंत्रियों पर संकट

वहीं याचिकाकर्ता के वकील विकास सिंह ने कहा कि, 10% से अधिक पॉजिटिविटी रेट के साथ इस तरह का जवाब दिया जा रहा है. यह भी कह रहे हैं कि व्यापारियों ने कहा दिया था कि वह हर हाल में दुकान खोलेंगे. यानी दबाव था. ऐसे तो फिर आप शासन चलाने योग्य ही नहीं हैं.

याचिकाकर्ता ने कोर्ट से क्या मांग की है?

केरल में 3 दिन के लिए दी गई छूट का आज आखिरी दिन है. कोर्ट ने केरल सरकार को मामले पर आज जवाब दाखिल करने को कहा था. सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के चलते इससे पहले यूपी सरकार ने कांवड़ यात्रा को दी गई अनुमति रद्द कर दी थी.

यह भी पढ़ें- एक पिता जब क्रांतिकारी होता है: बटुकेश्वर दत्त की बेटी भारती दत्त से #TheLeaderHindi की बातचीत

याचिकाकर्ता ने इसे आधार बनाते हुए कोर्ट से मांग की थी कि वह केरल सरकार से भी कहे कि बाजार खोलने का आदेश रद्द करे, ताकि भीड़ के चलते कोरोना फैलने का खतरा न हो.

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…