सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बोले- सत्ता का ऐसा बदरंग कभी नहीं देखा, औरेया से लेकर रामपुर तक गड़बड़ी के आरोप

0
248
Akhilesh Yadav UP Police
Samajwadi Party President Akhilesh Yadav

द लीडर : उत्तर प्रदेश की 53 सीटों पर शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए सुबह 11 से दोपहर करीब तीन बजे तक वोट पड़े. फिर मतगणना हुई. दिन भर चले सियासी ड्रामे के बाद शाम को परिणाम आए. इसमें सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने 44 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी को पांच सीटों पर सफलता मिली.

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के परिणाम आने के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भड़क उठे. सपा की ओर से औरेया, लखनऊ, अयोध्या से लेकर रामपुर तक चुनाव में गड़बड़ी किए जाने के अारोप लगाए गए हैं. भाजपा पर सरकारी मशीनरी का गलत तरह से इस्तेमाल करने की बात कही गई है.

अखिलेश यादव ने क्या कहा कि जिला पंचायत चुनाव में भाजपा ने सभी लोकतांत्रिक मान्यताओं का तिरस्कार कर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव को एक मजाक बना दिया. जिस तरह से सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग हुआ है, यह लोकतंत्र में बेहद चिंता का विषय है. भाजपा ने आज सभी लोकतांत्रिक मान्यता और मर्यादाओं को तार-तार कर दिया.

उत्तर प्रदेश में सत्ता का ऐसा बदरंग कभी नहीं देखा गया. भाजपा ने अपनी हार को जीत में बदलने के लिए हर हथकंड़े अपनाए. मतदाताओं के अपहरण, वोटिंग से रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन का दुरुपयोग किया गया. रामपुर में जबर्दस्ती हेल्पर देकर अपने पक्ष में मतदान करा लिया. भाजपा की इस धांधली का विरोध करने पर समाजवादी कार्यकर्ताओं से अभद्रता की गई. जनादेश के अपहरण के लिए भाजपा सरकार नंगा नाच करने पर उतारू है.

लखनऊ में सदस्यों के अपहरण के आरोप में धरना

लखनऊ में सपा विधायक अंबरीष पुष्कर और दूसरे नेताओं ने प्रशासन पर सदस्यों के अपहरण का आरोप लगाया है. सभी डीएम कार्यालय पर धरने पर बैठ गए. आरोप था कि पुलिस प्रशासन ने सपा के सदस्यों को धमकाकर भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए वोटिंग कराई. देर शाम तक समाजवादी पार्टी के तमाम बड़े नेता और कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट के बाहर डटे थे. उन्होंने चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया.

अयोध्या में महिला कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज का आरोप

सपा का आरोप है कि अयोध्या में उसके नेताओं और महिला कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की गई. समाजवादी पार्टी के ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट किया गया-

अयोध्या में भाजपा सरकार ने ” नारी शक्ति” पर किया वार, घोर निंदनीय! मुख्यमंत्री के आदेश पर पहले तो प्रशासन द्वारा वोटिंग में धांधली की गई और फिर आवाज उठाने पर सपा एमएलसी लीलावती कुशवाहा समेत अन्य महिला कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज शर्मनाक ! हर अत्याचार का होगा हिसाब।

बिना मांगे दिया हेल्पर, रामगोविंद चौधरी धरने पर बैठे

समाजवादी पार्टी ने रामपुर में प्रशासन की ओर से हेल्पर की मदद से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट डलवाने का आरोप लगाया है. इसे लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी प्रशासन पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाकर धरने पर बैठ गए. आरोप है कि सपा के पंचायत सदस्य की ओर से मांगे बिना ही प्रशासन ने वोट डालने के लिए एक व्यक्ति को उसका हेल्पर बना दिया. ऐसा प्रशासन ने चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी को वोट डलवाने के लिए किया.

औरेया के डीएम का वीडियो वायरल, योजना बनाकर हराने का आरोप

सपा के ऑफिशियल अकाउंट से एक वीडियो ट्वीट किया गया, जो औरेया के डीएम का बताया जा रहा है. सपा का आरोप है कि वीडियो में डीएम चुनाव से पहले सपा के प्रत्याशी को हराने की योजना तैयार करते हुए कैद हो गए. ट्वीट के साथ लिखा गया है-

“औरैया के सत्ता परस्त DM का कैमरे के सामने शर्मनाक ‘कबूलनामा’! जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव से ठीक पहले कैमरा खराब कर सपा प्रत्याशी को जबरन चुनाव हरा देने का एलान. वीडियो का संज्ञान ले चुनाव आयोग. लोकतंत्र की हत्या रोककर निष्पक्ष चुनाव हो सुरक्षित. DM पर हो तुरंत सख्त कार्रवाई.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here