बरेली के सपा विधायक शहज़िल इस्लाम पर ड्राइवर से मारपीट का इल्ज़ाम

द लीडर हिंदी: यूपी के जिला बरेली में भोजीपुरा विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम पर ड्राईवर से मारपीट का आरोप लगा है. घटना बरेली जंक्शन की है.

मारपीट की घटना को लेकर उनके ड्राइवर राजेंद्रनगर निवासी धर्मेंद्र कुमार ने बहुत कुछ कहा है. कोतवाली और एसएसपी से मामले की शिकायत भी की है. चूंकि, घटना बरेली जंक्शन की है इसलिए मामला जीआरपी के पास भेज दिया गया है.

राजेंद्रनगर निवासी धर्मेंद्र कुमार पिछले पांच महीने से भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम के यहां ड्राइवर हैं . विधायक बाहर गए थे, उनकी ट्रेन शुक्रवार देर रात बरेली जंक्शन आनी थी.

मगर लेट होने के सबब तड़के करीब पांच बजे जंक्शन पहुंची. उनके ड्राइवर का आरोप है कि विधायक ने जंक्शन से बाहर आते ही कार साफ न होने की बात कहते हुए अभद्रता की.

विरोध करने पर मारपीट करने लगे और धमकाया भी. फिर कार की चाबी छीन ली और खुद ही कार चलाकर ले गए. ड्राइवर को स्टेशन पर ही छोड़ दिया.

मारपीट के आरोपों को लेकर द लीडर हिंदी ने जब विधायक शहजिल इस्लाम से फोन पर बात की तो उन्होंने आरोपों को झूठा बताया. बोले- मैं लखनऊ से तड़के पांच बजे बरेली जंक्शन लौटा था.

ड्राइवर को जंक्शन आने के लिए कहा था. मेरे साथ पार्टी के दो कार्यकर्ता भी थे. मैं कार का गेट खोलकर अंदर बैठा तो कार में शराब की बदबू आ रही थी. ड्राइवर नशे में था.

इस पर वह शराब नहीं पीने की बात कहकर जोर-जोर से चिलाने लगा. मैंने उससे कहा कि तुम नशे में हो, घर जाओ. नहीं तो रास्ते में हादसा कर दोगे. इसके बाद मैं खुद कार चलाकर ले गया.

अब वो कह रहा कि मुझे मारा. तो वहां सीसीटीवी लगे हुए है उसकी जांच करा ली जाए. वहां आम पब्लिक भी थी. किसी ने उसके उंगली तक नहीं लगाई, मारना तो बहुत दूर की बात है.

आपको बता दें कि इससे पहले भोजीपुरा विधायक सीएम योगी आदित्यनाथ पर विवादित टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में रहे थे. एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा था कि अगर उनके मुंह से आवाज निकली तो हमारी बंदूक से भी धुंआ नहीं, गोली निकेलगी.

इसे लेकर उन पर मुकदमा भी दर्ज हुआ था. वो रडार पर आ गए थे.उनका सीबीगंज स्थित पेट्रोल पंप बरेली विकास प्राधिकरण ने नक्शा पास कराए बग़ैर बनाने पर बुल्डोजर से ध्वस्त कर दिया था.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…