बरेली में भीषण हादसा… स्कूल वैन को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर

0
120

द लीडर हिंदी: यूपी के जिला बरेली में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. बच्चों को लेकर स्कूल जा रही इको वैन में ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी और 30 मीटर तक साथ में घसीटता ले गया.

हादसा इतना भीषण था कि वैन में सवार चार बच्चों में से किसी पसली टूट गई तो किसी पैर टूट गया. चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. स्कूल वैन को टक्कर मारने के बाद ट्रक फरार हो गया.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए दाे निजी अस्पतालों में भर्ती कराया. जानकारी पर डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने अस्पताल पहुंचकर बच्चों का हाल जाना.

डॉक्टरों को उनके बेहतर उपचार के निर्देश दिए. पुलिस सीसीटीवी के जरिये ट्रक की तलाश कर रही है. यह भीषण हादसा बहेड़ी-बरेली मार्ग पर देवरनिया के पास हुआ.

रोज की तरह बच्चे इको वैन में बैठकर देवरनिया से बिलवा के पास स्थित निजी स्कूल जा रहे थे. वैन जैसे ही देवरनिया के कुछ आगे निकली, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने ओवरटेक के चक्कर में जोरदार टक्कर मार दी.

इस दौरान वैन का पिछला हिस्सा ट्रक में फंस गया और वैन 30 मीटर तक ट्रक के साथ घसीटती चली गई. हादसे के बाद रोड पर चीख-पुकार मच गई. आसपास मौजूद लोगों ने वैन से बच्चों और ड्राइवर को बाहर निकाला.

हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए बच्चों की पहचान मुड़िया जागीर निवासी जियानूर पुत्र मोहम्मद जफर, जुनूल अबदीन पुत्र मोहम्मद जफर, देवरनिया में वार्ड नंबर दो निवासी अमायरा और इनारा पुत्री मिराजुद्दीन के रूप में हुई है.

देवरनिया के कट्ठरा निवासी चालक भद्रसेन भी घायल हो गए. वहीं, वैन में आगे बैठे क्लास सेकेंड के छात्र हस्सान पुत्र फरहान को कोई चोट नहीं आई.

हादसे की जानकारी पर डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान फोर्स के साथ बच्चों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए.

मामले में एसएसपी का कहना है कि बच्चों की हालत खतरे से बाहर है. सीसीटीवी के जरिये ट्रक की तलाश की जा रही है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.