कर्नाटक के बेलगावी में भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत

0
45

द लीडर हिंदी : आज हादसों का शनिवार है. कर्नाटक में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां के बेलगावी से लगभग 90 किलोमीटर दूर दत्त जांबोटी रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि एक कार ने पहले रास्ते में खड़े एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी. इसके बाद इसी अनियंत्रित कार ने एक और दोपहिया वाहन को टक्कर मारी.

टक्कर कितनी तेज थी, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि खड़े हुए वाहन के पास मौजूद दो लोगों को गंभीर चोट आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से हनमंत मलप्पा माल्यागोल नाम के शख्स की अस्पताल में मौत हो गई.

पुलिस ने शनिवार को बताया कि दुर्घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.वही पुलिस के मुताबीक ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया. जिसके बाद ये बड़ा हादसा हुआ.वही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. और घटना की जांच पड़ताल में जुट गई. पुलिस ने बताया दुर्घटना में शामिल कार का चालक नियंत्रण खो बैठा और पास में खड़े दो दोपहिया वाहनों से टकरा गई.वही खड़ी कार के पास खड़े दो लोगों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. उनमें से एक, हनमंत मलप्पा माल्यागोल की अस्पताल में मृत्यु हो गई.वही सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया गया है.

एक एजेंसी द्वारी मिली जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान एकनाथ भीमप्पा पदथारी (22), मल्लिकार्जुन रामप्पा मराठे (16), आकाश रामप्पा मराठे (14), लक्ष्मी रामप्पा मराठे (19) और नागपा लक्ष्मण यादवनावर (48) के रूप में हुई है. मुर्गोड पुलिस ने दुर्घटना दर्ज कर ली है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/tragic-road-accident-in-kasganj-up-tractor-trolley-went-out-of-control-and-overturned-in-the-pond-15-devotees-died/

तीन दिन में 25 लोगों की मौत बेलगावी जिले के पुलिस आयुक्त भीमाशंकर गुलेद ने कहा कि पिछले तीन दिनों में जिले में सड़क दुर्घटनाओं में 25 लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने लोगों को यातायात नियमों का पालन करने, तेज गति से वाहन चलाने से बचने और जीवन बचाने के लिए प्रोत्साहित किया.