DELHI NEWS: दिल्ली में जामिया के छात्र पर चली गोली, अस्पताल में दोस्त से मिलने आया था छात्र

0
259
प्रतीकात्मक दृश्य
प्रतीकात्मक दृश्य

The leader Hindi: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली (Delhi) के जामिया नगर (Jamia Nagar) इलाके के होली फैमिली अस्पताल (Holy Family Hospital) में गुरुवार की शाम जामिया मिल्लिया इस्लामिया के एक छात्र को दूसरे छात्र ने गोली मारकर घायल कर दिया. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रात करीब 8 बजकर 50 मिनट पर जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में झगड़े की सूचना मिली थी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि छात्रों के दो समूहों के बीच झगड़ा हुआ था.

पुलिस के अधिकारी ने बताया कि घटना में उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के रहने वाले 26 साल के छात्र नोमान चौधरी के सिर पर गंभीर चोट आई और उसे इलाज के लिए होली फैमिली अस्पताल ले जाया गया था. उन्होंने बताया कि एक दूसरा छात्र नोमान अली अपने दोस्त नोमान चौधरी से मिलने अस्पताल आया था, लेकिन इसी बीच हरियाणा के मेवात का रहने वाला जलाल अपने दोस्तों के साथ अस्पताल आया और इसके बाद जलाल ने आपातकालीन वार्ड के बाहर नोमान अली पर गोली चला दी, जिसके बाद उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।

पुलिस ने बताया कि जलाल छात्रों के दूसरे समूह से संबंध रखता है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक जामिया नगर और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थानों ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार यूनिवर्सिटी के छात्रों के दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ था. इस दौरान कई छात्र घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए यूनिवर्सिटी के पास मौजूद होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

 

ये भी पढ़े:

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान होंगे नए CDS

https://theleaderhindi.com/lt-gen-anil-chauhan-will-be-the-new-cds/

 

 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)