शिवपाल यादव ने पुराना वीडियो शेयर कर आजम खान को किया याद, कहा- मैं आपके साथ था, हूं और रहूंगा…

लखनऊ। सीतापुर जेल में बंद आजम खान को लेकर हर दिन राजनीति तेज होती जा रही है. समाजवादी पार्टी से नाराज चल रहे कुछ लोग जहां लगातार इस मामले को उछाल रहे हैं. वहीं दूसरी ओर पार्टी प्रमुख भी आजम खान के पक्ष में दिख रहे हैं.

अब सपा विधायक और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने आजम खान को लेकर एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने आजम खान का ही एक बोलते हुए वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है.

शिवपाल यादव ने किया ये ट्वीट?

सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव आजम खान को लेकर मुखर हो गए हैं. अब उन्होंने एक बार फिर से आजम खान को लेकर एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. इस ट्वीट में शिवपाल यादव ने लिखा है कि, अच्छी और ईमानदार सोच हमेशा अपने मुकाम पर पहुंचती है! मैं आपके साथ था, हूं और रहूंगा.


यह भी पढ़ें: Eid 2022 को लेकर अलर्ट : दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में बढ़ी सुरक्षा, यूपी पुलिस ने की शांति बनाए रखने की अपील

 

साथ शेयर किए गए वीडियो में आजम खान बोलते हुए नजर आ रहे हैं. जिसमें वे बोल रहे हैं, शिक्षा के मैदान में मैंने जो काम किए हैं, मैं खुद कहना चाहता हूं कि, पिछले सौ साल में शायद ही किसी गली में रहने वाले शख्स ने किए हों. जो कल भी गली में रहता था और आज भी गली में रहता है और आगे भी वहीं रहने का इरादा रखता है.

जौहर विश्वविद्यालय को लेकर कही ये बात

आजम खान वीडियो में आगे बोल रहे हैं, मेरे बच्चों के भी स्कूल हैं और बच्चियों के भी स्कूल हैं. एक बहुत बड़ा विश्वविद्यालय बनाया है और एक मेडिकल इंस्टीट्यूट ऐसा बनाया है जिसपर पूरा राष्ट्र गर्व करेगा. ये भी कहना चाहता हूं कि, अगले पांच सालों में जौहर विश्वविद्यालय एशिया का सबसे शानदार विश्वविद्यालय होगा.

ये केवल एक घर वालों के लिए नहीं है या केवल एक जाति वालों के लिए नहीं है. शिक्षा के मंदिर में किसी जाति और धर्म की ज्योति नहीं जलाई जा सकती है. मेरे बच्चों और बच्चियों के स्कूल ऐसे हैं, जिनपर मैं सोचता हूं तो फक्र करता हूं.


यह भी पढ़ें:  असम के मुख्यमंत्री बोले- बहन-बेटियों के लिए कवच हैं UCC, मुस्लिम महिलाएं नहीं चाहती कि…

 

indra yadav

Related Posts

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया, जानिए क्या है मामला

द लीडर हिंदी: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिये बड़ी परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है. ये आदेश…