देखिए… इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का खास बैट, जिससे बनाया था यह वर्ल्ड रिकॉर्ड

0
428

द लीडर : इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ट्विटर पर पुरानी यादें ताजा की है. उन्होंने अपने खास बैैट की तस्वीर साझा की है. साथ ही बताया कि इसी बल्ले से उन्होंने ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था जिसेेे आज तक कोई भी नहींं तोड़ पाया है. आइए जानते हैं उनके खास बैट और अनोखे रिकॉर्ड के बारेे में.

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपने अधिकारिक टि्वटर अकाउंट से एक फोटो का कोलाज शेयर किया है. इसमें एक फोटो में उनका खास बैट नजर आ रहा है. दूसरी तस्वीर में मोहम्मद अजहरुद्दीन बैट पकड़े बैठे हुए हैं. तीसरी तस्वीर में उन्होंने अपनी जर्सी शेयर की है.

फोटो के साथ मोहम्मद अजहरुद्दीन ने लिखा है कि मैंने इसी बल्ले से वर्ष 1984-85 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर के शुरुआती तीन टेस्ट मैचों में शतक मार कर रिकॉर्ड बनाया था. मैंने टेस्ट मैच के उस सीजन में इसी बल्ले से 800 से अधिक रन जड़े थे. मेरे दादा ने इस बल्ले को मेरे लिए चुना था.

मोहम्मद अजहरुद्दीन क्रिकेट करियर में लगातार तीन सेंचुरी मारने वाले पहले बल्लेबाज हैं. उनके इस रिकॉर्ड को आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है. वह वर्तमान में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष है.

शतकीय पारी खेलने के बाद हवा में बल्ला घुमाते मोहम्मद अजहरुद्दीन : सोशल मीडिया

साल 1984 में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ईडन गार्डन में इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज से अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. पहली पारी में उन्होंने 322 गेंदों का सामना करते हुए 110 रन की शानदार बल्लेबाजी की थी.

जबकि दूसरे मैच में 153 और तीसरे मैच में 122 रन बनाए थे. मोहम्मद अजहरुद्दीन इंडिया के लिए 99 टेस्ट मैच और 334 एक दिवसीय क्रिकेट मैच खेले हैं. मोहम्मद अजहरुद्दीन टीम विश्व कप में भारतीय टीम की कप्तानी संभाल चुके हैं.

टेस्ट मैच के थे बेहतरीन खिलाड़ी

मोहम्मद अजहरुद्दीन टेस्ट मैच के बेहतरीन खिलाड़ी थे. उन्होंने अपने क्रिकेट के कैरियर में टेस्ट मैच में करीब 45 के औसत से 6215 रन बनाएं.

मैच फिक्सिंग के लगे थे आरोप

साल 2000 में मोहम्मद अजहरुद्दीन पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हंसी क्रोनिए ने आरोप लगाया कि अजहर ने उन्हें एक बुकी से मिलाया था. मैच फिक्सिंग के आरोप लगनेेे के बाद मोहम्मद अजहरुद्दीन विवादो में आ गए थेे. उनका क्रिकेट का करियर तक खत्म हो गया.

मोहम्मद अजहरुद्दीन विश्व के पहले खिलाड़ी हैं जिन्हें मैच फिक्सिंग की वजह से आईसीसी और बीसीसीआई ने बैन किया, लेकिन साल 2012 में आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने उन पर से  बैन हटा दी.

संगीता बिजलानी से अफेयर को लेकर रहे सुर्खियों में

मोहम्मद अजहरुद्दीन की पहली शादी नौरीन से हुई थी. पहली पत्नी से उन्हें दो बेटे असद और अयाज हुए. जिस समय वह क्रिकेट कैरियर की बुलंदियों पर थे उसी समय उनके फेमस मॉडल और बॉलीवुड अभिनेत्री संगीता बिजलानी से अफेयर के चर्चे आम हो गए. इसे लेकर वे काफी सुर्खियों में रहे.

पहली बीवी नौरीन से तलाक के बाद मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1996 में संगीता बिजलानी से दूसरी शादी कर ली. हालांकि दोनों के रिश्ते बहुत लंबे समय तक अच्छे नहीं रह सके. जिसके चलते दोनों में तलाक हो गया.

मोहम्मद अजहरूद्दीन और ज्वाला गट्टा : सोशल मीडिया

बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला के साथ रोमांस की चर्चाएं

वर्ष 2010 में 14 साल की शादी के बाद मोहम्मद अजहरूद्दीन और संगीता बिजलानी ने तलाक के कागज अदालत में दाखिल किए. इसके बाद दोनों को तलाक मिल गया. सूत्रों का कहना है कि वह अजहर और बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गट्टा की नजदीकियों से काफी खफा थीं. हालांकि ज्वाला ने अजहर के साथ रोमांस से मना किया, लेकिन दोनों को साथ देखा जाता रहा था.

ज्वाला का कहना था कि अजहर मेरे परिचित हैं. उन्होंने हमेशा मेरी मदद की है लेकिन हम दोनों के बीच कोई रिश्ते नहीं हैं. ज्वाला ने भारत के नंबर वन बैडमिंटन खिलाड़ी चेतन आनंद के साथ शादी की थी. छह साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया.

राजनीति में भी अजमाया हाथ

मोहम्मद अजहरुद्दीन वर्ष 2009 को कांग्रेस पार्टी से सदस्यता लेकर राजनीति में उतरे. उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. दूसरी बार में उन्होंने 2014 में टोंक सवाई माधवपुर से चुनाव में उतरने का फैसला किया हालांकि इस दौरान उनकी किस्मत उतनी अच्छी नहीं निकली. जिसके कारण उन्हें चुनाव में हार झेलनी पड़ी.

बॉलीवुड में अजहर के नाम से बनी बायोपिक

मोहम्मद अजहरुद्दीन पर निजी जीवन पर सन 2016 में अजहर नाम से बायोपिक फिल्म भी बनी. इस फिल्म में उनके क्रिकेट के करियर और जिंदगी के तमाम पहलुओं पर बेहद खूबसूरती से रोशनी डाली गई. बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी ने मोहम्मद अजहरुद्दीन के किरदार को पर्दे पर उतारा. उनकी पहली पत्नी नौरीन की भूमिका अभिनेत्री प्राची देसाई तो संगीता बिजलानी की भूमिका अभिनेत्री नरगिस फाखरी ने निभाई थी. फिल्म को दर्शकों और मोहम्मद अजहरुद्दीन के फैंस की ओर से काफी तरह गया. उनकी बायोपिक फिल्म का निर्देशन टोनी डिसूजा ने किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here