प्रधानमंत्री के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में चूक : बठिंडा एयरपोर्ट पर PM ने अफसरों से कहा- अपने सीएम को धन्यवाद देना मैं जिंदा वापस लौट आया हूं

द लीडर। पीएम मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में भारी चूक सामने आई है। आज सुबह पीएम बठिंडा पहुंचे जहां से उन्हें हेलिकॉप्टर से हुसैनीवाला स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था। बारिश और खराब विजिबिलिटी के चलते पीएम ने करीब 20 मिनट तक मौसम साफ होने का इंतजार किया।

जब मौसम में सुधार नहीं हुआ, तो यह तय किया गया कि, वह सड़क मार्ग से राष्ट्रीय मेरीटर्स मेमोरियल का दौरा करेंगे। जिसमें 2 घंटे से अधिक समय लगेगा। डीजीपी पंजाब पुलिस द्वारा आवश्यक सुरक्षा प्रबंधों की आवश्यक पुष्टि के बाद वह सड़क मार्ग से यात्रा करने के लिए आगे बढ़े।

प्रदर्शनकारियों ने जाम की सड़क

हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से लगभग 30 किलोमीटर दूर, जब पीएम का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा, तो पाया कि, कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया था। पीएम 15-20 मिनट फ्लाईओवर पर फंसे रहे। यह पीएम की सुरक्षा में एक बड़ी चूक थी।


यह भी पढ़ें: बरेली में भगदड़ के बाद कांग्रेस ने मैराथन रैलियों को किया रद्द, कांग्रेस जिला अध्यक्ष पर FIR

 

सीएम को धन्यवाद देना मैं जिंदा वापस लौट आया- पीएम

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम और यात्रा की योजना के बारे में पंजाब सरकार को पहले ही बता दिया गया था। प्रक्रिया के अनुसार, उन्हें रसद, सुरक्षा के साथ-साथ आकस्मिक योजना तैयार रखने के लिए आवश्यक व्यवस्था करनी होगी। साथ ही आकस्मिक योजना के मद्देनजर पंजाब सरकार को सड़क मार्ग से किसी भी आंदोलन को सुरक्षित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा तैनात करनी होगी, जो स्पष्ट रूप से तैनात नहीं थे। इस सुरक्षा चूक के बाद, बठिंडा हवाई अड्डे पर वापस जाने का निर्णय लिया गया। वहीं बठिंडा एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने पंजाब के अफसरों से कहा कि, अपने सीएम को धन्यवाद देना मैं जिंदा वापस लौट आया।

गह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से मांगा जवाब

गृह मंत्रालय ने सुरक्षा में इस गंभीर चूक का संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. राज्य सरकार को भी इस चूक की जिम्मेदारी तय करने और सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है. वहीं बीजेपी ने इसपर सीएम चन्नी का इस्तीफा मांगा है.


यह भी पढ़ें:  राजधानी लखनऊ में दिनदहाड़े लूट और टप्पेबाजी : महिला से नकली पुलिस कर्मी ने उतरवाए गहने, पुलिस पर उठे सवाल ?

 

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…