UP: बरेली में बिना मास्क के बैंक पहुंचे रेलवे कर्मचारी को सिक्योरिटी गार्ड ने गोली मारी

द लीडर : उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को बड़ी घटना हो गई. बिना मास्क के रेलवे स्टेशन रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच पहुंचे रेलवे कर्मचारी का गार्ड से एंट्री को लेकर विवाद हो गया. इस पर गार्ड ने उसे गोली मार दी.

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घायल रेलकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह है पूरा मामला

घटना बरेली के स्टेशन रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के रीजनल कार्यालय की है. शुक्रवार दोपहर बरेली जंक्शन के पास नॉर्थ रेलवे कॉलोनी के रहने वाले राजेश कुमार राठौर (35) किसी काम से बैंक गए थे. राजेश उत्तर रेलवे के टेलीकॉम डिपार्टमेंट में टेक्नीशियन के पद पर तैनात हैं. वह बिना मास्क के कार्यालय के अंदर घुसने लगे तो गेट पर तैनात सुभाषनगर निवासी निजी सिक्योरिटी गार्ड केशव कुमार ने उन्हें रोक लिया. बगैर मास्क के बैंक में एंट्री न देने पर राजेश और गार्ड में जमकर कहासुनी हो गई.


UP : बरेली में गंगाशील अस्पताल की चौथी मंजिल से पहले पिता ने बेटे को फेंका, फिर खुद छलांग लगाकर दी जान


इसके बाद राजेश बैंक से लौट गए, लेकिन कुछ देर बाद वह दोबारा बैंक में बिना मास्क के जाने का प्रयास करने लगे. इसको लेकर गार्ड केशव से उनकी बहसबाजी शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि जब विवाद ज्यादा बढ़ गया तो गार्ड अपना आपा खो बैठा. उसने अपनी दोनाली रायफल से रेलकर्मी राजेश को गोली मार दी, जो उनके बायें पैर में जा घुसी.

गोली चलने पर बैंक से लेकर रोड तक अफरा-तफरी मच गई. बैंक कर्मचारी व आसपास मौजूद भागकर घटनास्थल पर पहुंचे. जहां राजेश लहूलुहान हालात में मिले.


क्रांतिकारियों के परिजनों ने भेजा बरेली के DM को पत्र, लिखी है यह अहम बात


घटना की सूचना मिलने पर सीओ, इंस्पेक्टर कोतवाली पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. घायल रेलकर्मी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

गार्ड को पुलिस ने हिरासत में लिया

गोली मारने के आरोपी गार्ड केशव कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. आरोपी गार्ड ने पुलिस से पूछताछ में कहा कि दोनाली बंदूक लोड थी. इसलिए कहासुनी के दौरान अपने आप चल गई. उसने रेलकर्मी को गोली नहीं मारी है.

क्या बोले एसएसपी

बरेली के एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि बैंक ऑफ बडौदा में एक निजी गार्ड ने बैंकिंग सेवाओं के लिए आए युवक को किसी बात पर बहस होने पर गोली मार दी. जो उनके पैर में जांघ के ऊपर जा लगी. घायल को जिला अस्पताल भेज दिया गया है. जहां उनकी हालत खतरे के बाहर है. आरोपी गार्ड को हिरासत में ले लिया गया है. उससे पूरे प्रकरण में पूछताछ की जा रही है. मुकदमा दर्ज कर आरोपी गार्ड के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

रेलवे यूनियन में घटना से आक्रोश

घटना पर रेलवे यूनियनों ने नाराजगी जाहिर कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है. ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के जोनल अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी ने कहा कि कोरोनाकाल में पूरी देश की सेवा करने वाले रेल कर्मचारियों से इस तरह का व्यवहार अक्षम्य है.

आईआरईएफ के केंद्रीय उपाध्यक्ष डॉ. कमल उसरी ने घटना को देश में जागरुकता बगैर जबरन नियम-कानून थोपने से उपजे माहौल का नतीजा करार दिया. उन्होंने कहा कि इसी तरह की घटनाएं तब हुईं जब खुले में शौच को लेकर सरकार ने आम लोगों पर दबाव बनाया. तब कई हत्याएं तक हुईं थीं.

पूर्वोत्तर रेलवे कार्मिक यूनियन के महामंत्री राकेश मिश्रा ने कहा, कर्मचारियों के प्रति इस तरह का व्यवहार न सिर्फ बाहर, बल्कि संस्था के अंदर भी कई बार हो रहा है. उनकी जानमाल की सुरक्षा दांव पर लगी रहती है. कारखाना अधिनियम लागू न होने से सभी जगह मजदूर-कर्मचारी जान का जोखिम लेकर काम कर रहे हैं.

पीआरकेएस के मंडल मंत्री पंकज भट्ट, एनईआर मेंस कांग्रेस के मंडल मंत्री विवेक मिश्रा, पीआरएसएस के सहायक महामंत्री जेएस भदौरिया ने भी घटना की निंदा कर आरोपी पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

बरेली के क़ातिलाना हमले में क्यों सुनाई उम्र क़ैद की सज़ा?

द लीडर हिंदी: क़ातिलाना हमले के मामले में उम्र क़ैद की सज़ा उमूमन नहीं होती. ऐसा फ़ैसला बहुत कम केसेज़ में देखने को मिलता है. यूपी के ज़िला बरेली में…

बरेली में वारदात अंजाम देने जा रहे चार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

यूपी में बरेली पुलिस की वारदात की फिराक में निकले बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई.