सऊदी अरब ने बिना खेले मारी FIFA विश्वकप में एंट्री

0
396

सऊदी अरब ने बिना कोई मैच खेले कतर में होने जा रहे फीफा विश्वकप 2022 के लिए क्वालीफाई कर लिया। ऐसा तब हुआ जब गुरुवार को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया पर जापान की 2-0 से जीत हुई। (Saudi Arabia Entered FIFA)

काओरू मितोमा के दो गोल ने न केवल रोमांचक खेल के बाद जापान को शानदार जीत दिलाई, इसी के साथ जापान 21 अंकों के साथ ग्रुप बी में शीर्ष पर पहुंच गया, जो सऊदी ग्रीन फाल्कंस से दो अंक आगे है।

साथ ही खास बात यह भी है कि सऊदी अरब ऑस्ट्रेलिया से चार अंक आगे है और ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास सिर्फ एक गेम बचा है – जो अगले मंगलवार को जेद्दा में होना तय है- इस तरह समूह में क्वालीफाई करने की ऑटोमेटिक दौड़ समाप्त हो गई है। (Saudi Arabia Entered FIFA)

यह भी पढ़ें: फीफा विश्व कप 2022 ने अब तक ली 6500 प्रवासी मजदूरों की ‘बलि’

इसका मतलब यह है कि ग्रुप-ए से तीसरे स्थान की टीम संयुक्त अरब अमीरात, महाद्वीपीय प्ले-ऑफ में ऑस्ट्रेलिया का सामना करने जा रही है। इसका विजेता कतर में अंतिम स्थान के लिए दक्षिण अमेरिकी विपक्ष से भिड़ेगा।

प्ले-ऑफ की संभावना अब चिंता का विषय नहीं है। छठा विश्व कप उत्कृष्ट योग्यता अभियान का पुरस्कार है, शारजाह में चीन के खिलाफ और फिर अगले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल बड़े आयोजन का आगाज होगा। (Saudi Arabia Entered FIFA)


यह भी पढ़ें: FIFA WORLD CUP 2030 की मेजबानी करेगा इजरायल


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)