रमज़ान 2022: कुवैत ने लगाया मस्जिदों में इफ्तार पर ‘बैन’

0
569

एक ओर जहां सऊदी अरब ने आधिकारिक तौर पर मस्जिद अल हरम और मस्जिद अल नबवी समेत सभी मस्जिदों में इफ्तार की वापसी का ऐलान किया और पूरा ऑपरेशनल प्लान जारी किया है, वहीं सऊदी अरब के पड़ोसी मुल्क कुवैत ने इसके उलट फैसला लेकर चौंका दिया है। (Kuwait Bans Iftar Mosques)

अरबी मीडिया ने कुवैत के एक स्थानीय समाचार पत्र के हवाले से बताया है कि कुवैत के अवकाफ (बंदोबस्ती) और इस्लामी मामलों के मंत्रालय ने रमजान के दौरान मस्जिदों के अंदर इफ्तार के आयोजन पर रोक लगाने का सर्कुलर जारी किया है, हालांकि, इफ्तार के वक्त मस्जिदों के बाहर पहले से पका हुआ भोजन की वितरित करने की मंजूरी है।

इस कदम को उठाने के पीछे कुवैती अधिकारियों ने COVID-19 के प्रसार को रोकने की कोशिश बताया है।

कुवैत और पड़ोसी सऊदी अरब में रमजान के दौरान एहतियाती उपायों में फर्क मस्जिदों के अंदर तंबू लगाने की परमीशन में भी है। सऊदी हुकूमत ने उन संगठनों के लिए टेंट की लगाने की मंजूरी दी है जो इफ्तार कार्यक्रम आयोजित करना चाहते हैं, इसके लिए उन्हें पहले नागरिक सुरक्षा से सहमति लेना होगी। वहीं, कुवैती अधिकारियों ने स्वास्थ्य कारणों से मस्जिदों के अंदर तंबू लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। (Kuwait Bans Iftar Mosques)

“रमजान में कोविड प्रोटोकॉल के तहत टेंट लगाने या मस्जिदों में प्रतिबंधों को लेकर गल्फ न्यूज ने स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से कहा है कि लगभग सभी प्रतिबंध उठा लिए गए हैं और रमजान में मस्जिदों की चहल-पहल हमेशा की तरह वापस दिखाई देगी।”

अवकाफ के सूत्रों का हवाला देते हुए कहा गया है कि मंत्रालय के सुर्कुलर में कहा गया है कि उल्लंघन के खिलाफ कार्रवाई में कोई नरमी नहीं बरती जाएगी, क्योंकि देश में कई क्षेत्रों में अभी भी कोरोना वायरस का असर है। डेटा बता रहा है कि रोजाना संक्रमण में उल्लेखनीय गिरावट और गतिविधियों में वापसी के बावजूद COVID-19 और इसके वेरिएंट अभी भी मौजूद हैं। मस्जिदों के आसपास रमजान में इफ्तार की मेजबानी पर प्रतिबंध का मकसद नमाजियों को भीड़ से रोकना है। (Kuwait Bans Iftar Mosques)

इस महीने की शुरुआत में कुवैती अधिकारियों ने घोषणा की थी कि देश की जल्द सभी मस्जिदें सामान्य संचालन में आ जाएंगी और इबादत करने वालों को शारीरिक दूरी के आदेश समेत एंटी-वायरस प्रोटोकॉल हटाना शुरू कर दिया जाएगा।


यह भी पढ़ें: रमजान 2022: यह है मक्का-मदीना का ऑपरेशनल प्लान, जानिए 4 खासियत


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)