अखिलेश बोले-‘ वो बुझता दिया बचाने को बेकरार, जान गए-अवाम खफा है, हवा भी खिलाफ’

द लीडर : उत्तर प्रदेश के जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बड़े शायराना अंदाज में सरकार पर कटाक्ष किया है. अखिलेश यादव ने कहा, ‘हुक्मरान अब अपने बुझते दीये को बचाने की खातिर बेकरार हैं, क्योंकि वो जान गये हैं अवाम है खफा और हवा भी खिलाफ है.’ वहीं, सपा ने राज्य निर्वाचन आयोग में एक शिकायत की है, जिसमें पंचायत सदस्यों को प्रशासनिक उत्पीड़न से बचाने की मांग की है.

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव सत्तारूढ़ पार्टी पर लगातार हमलावर रहे हैं. और चुनाव जीतने के लिए सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का आरोप लगाते रहे हैं. मंगलवार को पंचायत अध्यक्ष चुनाव के पर्चा वापसी का आखिरी दिन था. पीलीभीत और शाहजहांपुर जिलों में सपा के प्रत्याशियों ने पर्चा वापस ले लिया. इस तरह भाजपा के उम्मीदवार निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. बागपत की सीट पर सपा ने लोकदल प्रत्याशी को समर्थन दिया था. लेकिन लोकदल की कैंडिडेट भी नाम वापस लेकर भाजपा के साथ चली गईं.


इसे भी पढ़ें – आजम खान की गैरमौजूदगी, UP में ओवैसी का 100 सीटों पर लड़ने का ऐलान, MLA आजमी बोले-अफसोसनाक


मंगलवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचा और शिकायती पत्र दिया. जिसमें आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भाजपा के इशारे पर प्रशासन ने समाजवादी प्रत्याशियों को उत्पीड़न किया है. जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव जिताने के लिए सपा के निर्वाचित सदस्यों को फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी-प्रलोभन दिए जा रहे हैं. ऐसा उन्हें भाजपा के पक्ष में करने की खातिर हो रहा है.

पार्टी ने एटा, फिरोजाबाद, कासगंज, कन्नौज, सीतापुर, देवरिया, लखीमपुरखीरी, मैनपुरी, अमरोहा, हरदोई, फर्रूखाबाद आदि जिलों में समाजवादी जिला पंचायत सदस्यों को प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है.


इसे भी पढ़ें – पंचायत अध्यक्ष चुनाव : भाजपा-सपा के बीच जुबानी तकरार-अखिलेश के बयान पर स्वतंत्रदेव का पलटवार


पार्टी ने निर्वाचिन आयोग से ये मांग की है कि प्रदेश के सभी डीएम और एसएसपी को निर्देशित करें कि वो समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्यों, उनके परिजनों के खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमों में गिरफ्तारी न करें. जिला पंचायत अध्यक्ष का निष्पक्ष चुनाव कराया जाए. पार्टी ने मतदान को पुलिस-प्रशासनिक उत्पीड़न से रोकने का आग्रह किया है. इस दौरान आनंद भदौरिया, डॉ. राजपाल कश्यप, उदयवीर सिंह, रामबृृक्ष सिंह यादव, डाॅ. दिलीप यादव और शशांक यादव शामिल रहे.

दरअसल, शनिवार को जब नामांकन हुआ था, तब 17 जिले-सीटें ऐसी थीं, जहां भाजपा के इकलौते प्रत्याशी ने ही पर्चा दाखिल किया था. इस तरह इन सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी निर्विरोध अध्यक्ष बन गए हैं. इटावा की सीट पर सपा के अभिषेक यादव निर्विरोध चुने गए. इसे भी पढ़ें –पीलीभीत, शाहजहांपुर में समाजवादी पार्टी उम्मीदवारों ने पर्चा वापस लिया, भाजपा के निर्विरोध अध्यक्ष बने

 

Ateeq Khan

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…