द लीडर।भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान जांच के संदर्भ में एक एडवायजरी जारी की। इसमें कहा गया है कि ऐसे किसी भी व्यक्ति की दोबारा आरटी-पीसीआर जांच नहीं होनी चाहिए जिसकी रैपिड एंटीजन या आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई हो।
आईसीएमआर ने कहा कि प्रयोगशालाओं पर भार को कम करने के लिए अंतरराज्यीय घरेलू यात्रा करने वाले स्वस्थ व्यक्तियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच को पूरी तरह से हटाया जा सकता है। परिषद ने कहा कि जरूरी कारण से यात्रा करने वाले सभी एसिम्टोमैटिक व्यक्तियों को कोविड अनुरूप का जरूर पालन करना चाहिए।
ये भी पढ़ें…