तेजप्रताप का छलका दर्द, कहा- मैं हीरो न बन जाऊं इसलिए लोग पीछे खींचते हैं

द लीडर हिंदी, पटना। बिहार की मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजप्रताप यादव ने एक बार फिर से अपनी ही पार्टी के विरोधियों पर हमला बोला है. पटना में आयोजित पार्टी के 25वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया.

यह भी पढ़ें: BJP-RSS पर मायावती का हमला, कहा- मोहन भागवत की कथनी और करनी में अंतर

मैं हीरो न बन जाउं इसलिए लोग पीछे खींचते हैं- तेज प्रताप

इस दौरान तेजप्रताप यादव ने खुद को कृष्ण जबकि तेजस्वी को अर्जुन बताते हुए कहा कि, जब-जब तेजस्वी पर हमला होगा तेजप्रताप हमेशा आगे रहेगा. लालू के बड़े बेटे ने कहा कि, जब पटना में लाठीचार्ज हो रहा था तो मैं आगे खड़ा था. मैं आगे जाना चाहता था पर कुछ लोगों ने मुझे पीछे खींच लिया. लोग पीछे इसलिए खींचते हैं ताकि असली हीरो हम ना हो जाएं.

पिता ने छात्र जीवन से राजनीति की शुरूआत की- तेज प्रताप

पिता लालू का जिक्र करते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा कि, लालू जी ने छात्र जीवन से राजनीति की शुरुआत की थी. मैंने भी बीएन कॉलेज में जाकर एडमिशन लिया, जिस बेंच पर लालू जी बैठते थे उसी बेंच पर मैं बैठता था.

यह भी पढ़ें:   नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, बुधवार से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज

इशारों में ही तेजप्रताप ने पार्टी को हिदायत देते हुए कहा कि, पार्टी में अभी भी कई लोग ऐसे हैं, जो पार्टी को कमजोर करने में लगे हैं. सच्चाई कड़वा होता है इसे सुनना सब की बस की बात नहीं.

तेज प्रताप ने प्रदेश अध्यक्ष पर कसा तंज

तेजप्रताप ने कहा कि, आज मुझे आने में थोड़ी देर हुई तो तेजस्वी ने पहले बाजी मार लिया. तेजस्वी दिल्ली और बाहर होते है तो मैं पार्टी कार्यलय को संभाल लेता हूं. तेजप्रताप ने प्रदेश अध्यक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि, लगता है जगदा बाबू नाराज हैं. पार्टी में महिलायें आज नीचे बैठी हुई हैं, जबकि महिलाओं को पार्टी में मंच पर बैठना चाहिए.

यह भी पढ़ें:   संजय राउत का बयान, कहा- आमिर-किरण जैसा है शिवसेना-BJP का रिश्ता

उन्होंने कहा कि, पार्टी की रीढ़ पार्टी के कार्यकर्ता ही हैं. पार्टी को एकसाथ मिलकर आगे बढ़ना होगा. तेजप्रताप यादव ने हाल ही में आई महारानी वेब सीरीज पर भी सवाल उठाया और कहा कि, यह सब भगवाधारियों की साजिश है. बिना तथ्य के कुछ भी कहानी बनाकर दिखाया जा रहा है.

indra yadav

Related Posts

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया, जानिए क्या है मामला

द लीडर हिंदी: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिये बड़ी परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है. ये आदेश…