UP के पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की फोटो को रिपब्लिक भारत ने बताया तालिबानी मुल्ला उमर का बेटा, करेंगे केस

0
541
Yaqub Qureishi Republic Bharat
रिपब्लिक भारत की न्यूज की वो तस्वीर, जिसमें मेरठ के हाजी याकूब कुरैशी की फोटो लगी है.

द लीडर : उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी ने रिपब्लिक भारत न्यूज चैनल के खिलाफ एसएसपी के यहां शिकायत दर्ज कराई है. रिपब्लिक भारत ने अफगानिस्तान पर प्रसारित एक न्यूज में हाजी याकूब कुरैशी की तस्वीर चलाकर उन्हें तालिबानी नेता मुल्ला उमर का बेटा बताया था. चैनल की इस हरकत से खफा हाजी याकूब ने मानहानि का केस दर्ज करने की भी बात कही है. (Yaqub Qureishi Republic Bharat)

हाजी याकूब कुरैशी मेरठ के मशहूर उद्यमी हैं और बहुजन समाजपार्टी के कद्​दावर नेता हैं. बसपा के टिकट पर ही वह लोकसभा का चुनाव लड़े थे. इससे पहले यूपी सरकार में मंत्री भी रहे हैं. वह पैंगंबर हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम की शान में गुस्ताख़ी करने वाले कार्टूनिस्ट के खिलाफ बड़ा एलान करके ज़बर्दस्त सुर्खियों बटोर चुके हैं.

रिपब्लिक भारत चैनल ने ऐसे शख्स की शक्ल को, तालिबानी नेता के बेटे के तौर पर प्रचारित किया है. जिसकी सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना हो रही है. और चैनल की न्यूज के स्क्रीन शॉट शेयर किए जा रहे हैं.

फेक्ट चेकर वेबसाइट अल्ट न्यूज के मुताबिक आलोचना के बाद चैनल ने हाजी याकूब कुरैशी की फोटो वाला हिस्सा हटा दिया है. लेकिन कुछ लोगों इस न्यूज की लाइव स्क्रीनिंग रिकॉर्ड कर लिया है.


इसे भी पढ़ें -सांप्रदायिक लहजे में खबरें परोस रहा मीडिया, जमीयत की फेक न्यूज याचिका पर सुप्रीमकोर्ट की चिंता


 

एसएसपी के यहां शिकायत दर्ज कराने पहुंचे हाजी याकूब कुरैशी ने कहा-रिपब्लिक चैनल ने साजिशन उनकी तस्वीर को मुल्ला उमर के बेटे के तौर पर चलाया है. जिससे उनकी छवि खराब की जा सके. फर्जी खबरों के जरिये ये टीआरपी बटोर रहे हैं. (Yaqub Qureishi Republic Bharat)

पूर्व मंत्री ने रिपब्लिक यानी आर-भारत चैनल के खिलाफ कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज किए जाने की भी मांग की है. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि एसएसपी ने कार्यवाही का यकीन दिलाया है. हम चैनल के खिलाफ केस भी करेंगे.

हाजी याकूब की शक्ल को बताया था क्रूर चेहरा

रिपब्लिक भारत ने अपने शो में तालिबान का जो क्रूर चेहरा दिखाया था. उसमें तस्वीर मेरठ के हाजी याकूब कुरैशी की थी. चैनल ने उस तस्वीर को मुल्ला मुहम्मद याकूब बताया था. ये कहते हुए कि ये याकूब मुल्ला उमर का बेटा है.

सांप्रदायिक खबरों से चिंतित सुप्रीमकोर्ट

रिपब्लिक भारत पर फर्जीवाड़े का ये मामला ऐसे समय सामने आया है, जब सुप्रीमकोर्ट ने फर्जी और सांप्रदायिक खबरों के लहजे पर गंभीर चिंता जाहिर की है. ये कहते हुए कि मीडिया सांप्रदायिक रंग में खबरें प्रसारित कर रहा है. फेक न्यूज बढ़ रही हैं. जो चिंताजनक है. (Yaqub Qureishi Republic Bharat)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here