5 मार्च से नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिर से हो सकती हैं शुरू

0
947

द लीडर | कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद नियमित रूप से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिर से शुरू होने की संभावना है. सरकारी सूत्रों ने सोमवार को बताया कि नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 15 मार्च से फिर से शुरू हो सकती हैं. इसके लिए भारतीय हवाई अड्डों पर प्रभावी मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मामलों में लगातार गिरावट को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के परामर्श के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू करने के निर्णय पर लगभग पहुंच चुका है.

एयर बबल व्यवस्था के तहत जारी है उड़ानें

उल्लेखनीय है कि ‘एयर बबल’ व्यवस्था के तहत जुलाई 2020 से भारत और लगभग 40 देशों के बीच विशेष यात्री उड़ानों का संचालन किया जा रहा है. सरकारी सूत्रों ने बताया कि कोविड के मामलों में लगातार गिरावट को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के परामर्श के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय (DGCA) निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू करने के निर्णय पर लगभग पहुंच चुका है. हालांकि, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. इस संबंध में एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 15 मार्च से फिर से शुरू होने की संभावना है.


यह भी पढ़े –पैरोल पर जेल से बाहर राम रहीम को भाजपा सरकार ने दी जेड प्लस सिक्योरिटी, विपक्ष ने घेरा


अब होम क्वारंटाइन व टेस्टिंग जरूरी नहीं  

अंतरराष्ट्रीय आगमन के लिए 14 फरवरी से प्रभावी दिशा-निर्देशों का पालन इन उड़ानों के यात्रियों की खातिर हवाई अड्डों पर किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्रालय ने 14 फरवरी से अंतरराष्ट्रीय आगमन के लिए संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत सात दिनों का अनिवार्य होम क्वारंटाइन और आठवें दिन आरटी-पीसीआर टेस्ट की जरूरत को खत्म कर दिया गया है. इसके अलावा ‘जोखिम वाले’ देशों और अन्य देशों का निर्धारण भी समाप्त कर दिया गया है. जनवरी में तेज रफ्तार के साथ बढ़ा कोरोना संक्रमण फरवरी में ठंडा पड़ता नजर आ रहा है. जनवरी में ओमिक्रोन वैरिएंट के कारण तीसरी लहर को लेकर आशंकाएं और भय बरकरार था जो अब नहीं है.

15 दिसंबर से बहाल होने वाली थीं उड़ानें 

इससे पहले डीजीसीए (DGCA) ने 26 नवंबर 2021 को कहा था कि भारत से जाने-आने वाली नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 15 दिसंबर से बहाल हो जाएंगी. लेकिन इसके अगले ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की. फिर नागरिक उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से बात कर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का नियमित संचालन बहाल न करने का मंतव्य जताया था. इसके बाद डीजीसीए ने अपना प्रस्ताव वापस ले लिया था.

मार्च 2020 से लगी है रोक

भारत ने कोरोना महामारी के मार्च 2020 में दस्तक देने के बाद इंटरनेशनल फ्लाइट्स के ऑपरेशन पर रोक लगा दी थी. हालांकि बाद में वंदे भारत फ्लाइट्स और बबल एग्रीमेंट के जरिये फ्लाइटस सेवा शुरू की गई. जिन 14 देशों में इंटरनेशनल फ्लाइट सर्विस सेवा को रेग्युलर नहीं किया गया है वहां बबल एग्रीमेंट के तहत इंटरनेशनल फ्लाइटस सेवा जारी रहेगी. सरकार के इस फैसले से एयरलाइंस उद्योग को फायदा होगा जो संकट से गुजर रहा है तो एयर फेयर को कम रखने में मदद मिलेगी. डीसीसीए ने जनवरी में दुनिया भर में बढ़ते कोरोनावायरस मामलों को देखते हुए भारत से और भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों 28 फरवरी रोक लगा रखी है.

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here