दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं रवींद्र जडेजा, बताई जा रही है ये वजह – पढ़ें पूरी खबर

0
43

द लीडर हिंदी : 2 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. हालांकि दूसरे टेस्ट से पहले रोहित सेना को एक बड़ा झटका लग सकता है. रवींद्र जडेजा दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं .क्योकि उनको हैदराबाद में चोट लगी थी.

उनकी जगह कुलदीप को मौका मिल सकता है. बता दें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई. पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने दम दिखाया और हैदराबाद में भारत को 28 रन से हरा दिया.

इस हार से रोहित शर्मा एंड कंपनी समेत फैंस को भी बड़ा झटका लगा है. हालांकि इस बीच अब टीम को एक और बड़ा झटका लग सकता है. दरअसल, स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए संदिग्ध हैं.

पहले टेस्ट में चोटिल हुए रविंद्र जडेजा
बता दें पहले टेस्ट के चौथे दिन भारत के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चोटिल हो गए थे. उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया है जिससे उन्हे दिक्कत आई है. ऐसे में वह दूसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं इस बात का किसी को नहीं पता. वही काफी चांस हैं कि जड्डू शायद दूसरा टेस्ट ना खेलें.

भारत की शर्मनाक हार के बाद रविंद्र जडेजा की इंजरी पर कोच राहुल द्रविड़ ने बयान देते हुए कहा, ‘मैं सच बताउं तो मैं अब तक फीजियो से बात नहीं कर पाया हूं. मैं अंदर जाकर उनसे बात करूंगा और जानूंगा कि क्या परेशानी है और क्या नही’.

अगर हैम्सट्रिंग में टियर नहीं होता और सिर्फ स्ट्रेन ही आता है, तो भी खिलाड़ियों और एथलीट्स को एक हफ्ते का रेस्ट लेने की राय दी जाती है. ऐसे में जड्डू का दूसरा टेस्ट खेलना मुश्किल लग रहा है. बता दें ये सीरीज भारत के लिये कोई ना कोई मुश्किलें लेकर आ रही है.

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शुरुआती दो मुकाबलों से बाहर हुए फिर भारत को पहले टेस्ट में करीबी अंतर से हार झेलनी पड़ी. अब टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का भी दूसरे टेस्ट मैच में खेलना मुश्किल बताया जा रहा है.