भारत जोड़ो न्याय यात्रा पहुंची बिहार, राहुल गांधी ने जनसभा में कह दी ये बड़ी बात

0
44

द लीडर हिंदी : बिहार में जोरों पर राजनीति चल रही है. जनता को जोड़ने के लिये राहुल गांधी की लगातार यात्रा भी जारी है. विपक्ष 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगा है.जिसको राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज बंगाल से बिहार में एंट्री कर चूकी है. जिसके बाद किशनगंज में राहुल गांधी ने OBC और जाति जनगणना का मुद्दा उठाया. आज राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार सीमा में प्रवेश कर गई है.

29 जनवरी को यानि आज राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ किशनगंज के बाद अररिया पहुंचेंगे. इसको लेकर बिहार कांग्रेस के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बता दे राहुल गांधी की न्याय यात्रा ने जब बस से शहर में ‘एंट्री’ की तो उनसे मिलने जनसैलाब उमड़ पड़ा.

वही बिहार के किशनगंज जिले से राहुल की न्याय यात्रा की शुरुआत हुई. इस दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर जमकर हमला बोला. लेकिन बिहार में चल रही सियासत और महाठबंधन छोड़कर बीजेपी के साथ गए नीतीश कुमार पर राहुल गांधी बिल्कुल चुप्पी साधे रहे. राहुल गांधी ने नीतीश कुमार का जिक्र तक नहीं किया.

राहुल गांधी ने किशनगंज में एक सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी-आरएसएस पर निशाना साधा, लेकिन नीतीश कुमार पर वो कुछ नहीं बोले. हालांकि राहुल गांधी ने ओबीसी और जाति जनगणना का मुद्दा जरूर उठाया. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ‘हिंदुस्तान की राजनीति पर यात्रा का बहुत बड़ा असर पड़ा.

एक विचारधारा जो बीजेपी देश के सामने रोज रखती है, नफरत, हिंसा,उसके खिलाफ एक नई विचारधारा खड़ी हुई है, मोहब्बत… जितनी भी कोशिश कर लो नफरत को नफरत नहीं काट सकती, नफरत को सिर्फ प्यार काट सकता है

जानिए आज की यात्रा का कैसा रहेगा शेड्यूल

बता दें शेड्यूल के तहत सोमवार को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तरी दिनाजपुर से बस द्वारा बिहार के किशनगंज बॉर्डर पर पहुंची इसके बाद राहुल गांधी के नेतृत्व में यात्रा पैदल किशनगंज में दाखिल हुई और शहीद अशफाकउल्ला खान स्टेडियम पहुंचेगी दोपहर करीब साढ़े 12 बजे लंच ब्रेक हुआ और दोपहर दो बजे यात्रा फिर से किशनगंज से बस द्वारा शुरू हुई

न्याय यात्रा का जोरदार स्वागत
सोमवार को जब कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार में दाखिल हुई तब कांग्रेस के नेताओं ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया. राहुल गांधी किशनगंज में एक रैली को भी संबोधित किया. वहीं मंगलवार को पूर्णिया में एक विशाल रैली का भी आयोजन किया जाएगा.

इस रैली में लालू प्रसाद यादव और वामपंथी नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है. किशनगंज सीमांचल का इलाका है और यहां मुस्लिम जनसंख्या बहुमत में है. इन इलाकों में कांग्रेस का अच्छा खासा प्रभाव है.वही गुरुवार को यात्रा फिर से पश्चिम बंगाल में दाखिल होगी और फिर कुछ दिन बाद झारखंड होते हुए वापस बिहार आ जाएगी.

किशनगंज में राहुल गांधी ने जनसभा को किया संबोधित
राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान बिहार के किशनगंज में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा ‘मुझसे कई लोग पूछते हैं कि इस यात्रा का क्या उद्देश्य है. तो मैं उन्हें बताता हूं कि भाजपा-आरएसएस की विचारधारा नफरत की है.

एक धर्म दूसरे धर्म से लड़ रहा है…यही वजह है कि हमने नफरत के बाजार में मुहब्बत की दुकान खोली है. इस यात्रा का देश की राजनीति पर बड़ा प्रभाव हुआ है. हमने एक नया विजन, नई विचारधारा दी है और यह है मुहब्बत. राहुल गांधी लगातार जनता को अपने साथ यात्रा के जरिये जोड़ने में लगे है. 2024 में भारत जोड़ो यात्रा का असर कांग्रेस को देखने को मिलेगा.