आरएसएस के प्रचारक ने यह क्यों कहा, आजादी की अहमियत को समझना होगा

0
378

द लीडर हिंदी, लखनऊ | स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगाठ पर जयपुर के सोडाला में राष्ट्र अमृत महोत्सव एवं राष्ट्र रक्षा सूत्र कार्यक्रम के तहत भारतीय सद्भावना मंच के तत्वधान में एक विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्र के मुख्य मार्ग दर्शक और पथ प्रदर्शक आदरणीय देव ऋषि इंद्रेश कुमार जी उपस्थित रहे तथा मुख्य वक्ता स्वरूप परम पूज्य राष्ट्रीय संत एवं प्रखर प्रवक्ता साध्वी कल्पना दीदी का सानिध्य एवं आशीष प्राप्त हुआ.

पूरे देश को आजादी का महत्व को समझना होगा

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बरेली से गौ सेवा और समाज सेवा के कार्य में जुटे नदीम शमशी साहब उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती रमा दत्ता ने की कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक परम आदरणीय इंद्रेश कुमार जीने कहां कि हमको जाति, धर्म, पंत और वंश के आधार पर विभाजित न रहकर एकजुट हो अखंड भारत की कल्पना को साकार करना है. देश के हर चेहरे पर मुस्कान हो, खुशहाली हो. पूरे देश में कश्मीर से कन्याकुमारी तक मूल्य, आजादी का महत्व को समझना होगा.


यह भी पढ़े –शबाना आज़मी के जन्मदिन पर पढ़िए उनकी कहानी- अब्बा


जाती और धर्म के आधार पर विभाजित नहीं होना है 

राष्ट्रीय संत परम पूज्य कल्पना दीदी ने बताया कि अमृत महोत्सव एवं राष्ट्र रक्षा सूत्र के कार्यक्रम का यह सिलसिला हम राजस्थान के साथ-साथ पूरे देश में चलाएंगे. जैसे की माननीय इंद्रेश कुमार के मार्गदर्शन में पूरे देश में अनेको कार्यक्रम चलाए जा रहे है. उन्होंने कहा कि “जाति के आधार पर , धर्म के आधार पर, पंत के आधार पर, वंश के आधार पर हम विभाजित नहीं रहकर एकजुट होकर देश अखंड हो ऐसे भारत की कल्पना को हमको साकार करना है”.

कार्यक्रम में बोलते हुए विशेष अतिथि श्री नदीम शमसी जी ने कहा कि इस तरीके के कार्यक्रम देश की एकता और अखंडता के लिए बहुत जरूरी है. शीघ्र ही बरेली मंडल में भी इस तरीके के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. कार्यक्रम के मध्य जनाब नदीम शमसी साहब को आदरणीय इंद्रेश कुमार जी ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और उनके व्यक्तित्व की सराहना की.

कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका रीना मिश्रा ने कार्यक्रम में पधारे लोगों का अभिनंदन करते हुए तहे दिल से सभी का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम में बरेली से पहुंचने वाले लोगों में स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगाठ पर जयपुर के सोडाला में राष्ट्र अमृत महोत्सव एवं राष्ट्र रक्षा सूत्र कार्यक्रम के तहत भारतीय सद्भावना मंच के तत्वधान में एक विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया.


यह भी पढ़े –अमानुल्ला से दुश्मनी पर अंग्रेजों ने अफगानिस्तान को तबाही के रास्ते पर ला पटका था


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here