रमजान 2024 : कम से कम रमज़ान में तो…हटा दें मुंबई से नाकाबंदी

0
48

द लीडर हिंदी : हिंदूस्तान में आज 12 मार्च से रमजान का पाक महीना शुरू हो गया है. इस त्योहार को रहमतों का त्योहार भी कहा जाता है. क्योंकि इस दिन एक अच्छे काम का रिवॉर्ड 70 गुना से ज्यादा मिलता है. इसीलिए इस पूरे महीने में मुस्लिम लोग खूब दुआएं मांगते है और दिल खोलकर सदका देते हैं.बता दें सऊदी अरब में रमजान का चांद 10 मार्च को दिखाई दे चुका है, इसलिए वहां पहला रोजा 11 मार्च को रखा गया. वही सऊदी अरब के एक दिन बाद भारत और पाकिस्तान में रोजा रखा जाता है.

ऐसे में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश समेत अन्य देशों में 12 मार्च यानि आज पहला रोजा सभी मुस्लमानों ने रखा. ऐसे में रमजान को लेकर देश के सभी राज्यों मुंबई और महाराष्ट्र के लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिला. यूपी से लेकर मुंबई की बाजारों में रौनक बढ़ गई है, लोग खरीदारी करने में जुट गए हैं.वही मुंबई के ख़िलाफ़त हाउस में माहे मुबारक को लेकर मीटिंग की गई .

रमज़ान के मौके पर मोअज़्ज़िज़ लोग और पुलिस के अफसर साथ बैठे दिखाई दिये. ख़िलाफ़त हाउस में दोनों ने एकदूसरे की बात को सुना. समस्याओं पर बात हुई. कुछ अहम सुझाव भी सामने आए. इफ़्तार और सहरी के वक़्त जाम को लेकर बात हुई. पुलिस अफसरों से कहा गया कि कम से कम इफ़्तार और सहरी में तो नाकेबंदी हटा ली जाए, जिससे रोज़दारों का वक़्त पर घर पहुंचना आसान हो सके. द लीडर हिंदी ने इस लेकर सभी से बात की. ख़ासतौर से रमज़ान में रोज़े के दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं, तब बहुत ही ख़ूबसूरत बातें सामने आईं. वही मीटिंग के दौरान पुलिस अफसरों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आश्वस्त किया.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/big-decision-of-central-government-before-lok-sabha-elections-caa-implemented-across-the-country-know-who-will-get-the-benefit/