Rampur News : सीने में दर्द की शिकायत के बाद, आज़म ख़ान सर गंगाराम में भर्ती

द लीडर : रामपुर से विधायक एवं समाजवादी पार्टी के क़द्दावर नेता मुहम्मद आज़म ख़ान की तबियत एक बार फिर बिगड़ गई है. ग़नीमत रही कि वह दिल्ली में ही थे, सुप्रीम कोर्ट में जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़े मामले की पैरवी करने गए थे, रविवार तड़के सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्क़त के बाद उन्हें सर गंगाराम अस्पताल ले जाया गया. वहां आइसीयू में दाख़िल करने के बाद उनका इलाज किया जा रहा है. (Azam Khan Admit in Hosptial

डॉक्टर उनकी जांच करा रहे हैं. उनसे साथ मौजूद लोगों के फोन बंद होने से समर्थक फिक्रमंद हैं. द लीडर हिंदी ने उनकी सेहत का हाल जानने के लिए मीडिया प्रभारी फसाहत अली ख़ान शानू से बात की. उन्होंने बताया कि तड़के आज़म ख़ान को सर गंगाराम अस्पताल ले जाया गया था. जहां हालत में थोड़ा सुधार हुआ है.

वैसे आज़म ख़ान को डाक्टरों ने आराम की सलाह दी है लेकिन जेल से छूटने के बाद से लगातार भागदौड़ में लगे हैं. रामपुर कोर्ट में पेशी के बाद दिल्ली चले गए थे. जहां सुप्रीम कोर्ट में जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़े में मामले में अपने वकीलों से बात की. उसके बाद कुछ कार्यक्रम में भी हिस्सा लेना था. ख़राब हालत को देखते हुए उनके आगे के सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए हैं. (Azam Khan Admit in Hosptial

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…