रामपुर से सपा सांसद आज़म ख़ान और उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म ने कराया नामांकन

द लीडर : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद मुहम्मद आज़म ख़ान ने रामपुर शहर विधानसभा सीट से नामांकन कराया है. अभी वह सीतापुर जेल में बंद हैं. उन्होंने जेल से ही नामांकन की प्रक्रिया पूरी कराई है. आज़म ख़ान ने नामांकन पत्रों के दो सेट जमा कराए हैं. (Azam Khan File Nomination)

वहीं उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म ख़ान ने स्वार विधानसभा सीट से पर्चा दाखिल किया है. अब्दुल्ला ने भी नामांकन पत्रों के दो सेट जमा किए. आज़म ख़ान के क़रीबियों में शुमार नसीर अहमद ख़ान ने चमरौआ सीट से नामांकन कराया है. उन्होंने तीन सेट जमा किए हैं. नसीर अहमद भी अभी चमरौआ से मौजूदा विधायक हैं. गुरुवार को समाजवादी पार्टी के इन तीनों प्रत्याशियों ने नामांकन कराए हैं.

आपको बता दें कि अब्दुल्ला आज़म हाल ही में क़रीब दो साल बाद जेल से रिहा हुए हैं. जबकि आज़म ख़ान अभी जेल में ही हैं. 26 फरवरी 2020 को अब्दुल्ला, आज़म ख़ान और डॉ. तज़ीन फातिमा ने रामुपर की एक अदालत में सरेंडर किया था. जिसमें दो लोग ज़मानत पर बाहर गए हैं. (Azam Khan File Nomination)


इसे भी पढ़ें- खानकाह तहसीनिया के प्रबंधक सुहैब ऱजा की अखिलेश यादव से मुलाकात, सपा को समर्थन


आज़म ख़ान के ख़िलाफ लगभग 80 से ज़्यादा मामले दर्ज हैं. दो दिन पहले ही समाजवादी पार्टी ने उनके ख़िलाफ दर्ज़ मुक़दमों की एक सूची शेयर की थी. दरअसल, अभी तक उन्हें किसी भी मामले में सज़ा नहीं हुई है.

चूंकि इस बार आज़म ख़ान की गैरमौजूदगी में चुनाव हो रहा है. इसलिए प्रचार का दारोमदार अब्दुल्ला पर है. गुरुवार को ही अब्दुल्ला का एक वीडियो सामने आया. जिसमें उनकी पुलिस के अधिकारियों से बहस हो रही है. उनका आरोप है कि पुलिस उन्हें प्रचार करने से रोक रही है. (Azam Khan File Nomination)

इस वीडियो में अब्दुल्ला पुलिस अधिकारियों से ये कहते सुने जा रहे हैं कि अगर प्रचार की इजाज़त नहीं है तो हमें लिखकर दे दें. हम उसे चुनाव आयोग को भेज देंगे. इस बीच अब्दुल्ला ये भी कहते हैं कि उन्हें चाहें जिस तरह से रोक लिया जाए. लेकिन चुनाव वही जीतेंगे.

बहरहाल, रामपुर का चुनाव इस बार दिलचस्प भी है. इसलिए भी क्योंकि आज़म ख़ान और उनके बेटे अब्दुल्ला के ख़िलाफ रामपुर नवाब घराने के काजिम अली और उनके बेटे हमजा मियां चुनावी मैदान में हैं. हमजा मियां भाजपा गठबंधन के सहयोगी अपना दल के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. (Azam Khan File Nomination)

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…