द लीडर। चुनाव से पहले एक-दूसरे दल पर पार्टियां जमकर हमला बोल रही है। वहीं राजधानी लखनऊ के BJP प्रदेश कार्यालय में राज्यसभा सांसद बृजलाल ने पत्रकार बंधुओं को संबोधित किया। और समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि, अखिलेश यादव ने अपराधियों को टिकट दिए है।
अपराधियों को पार्टी में शामिल कर क्या संदेश दे रही सपा
उन्होंने कहा कि, सहारनपुर दंगों के आरोपी मास्टरमाइंड मोहर्रम अली पप्पू को पार्टी में शामिल कर सपा क्या संदेश देना चाहती है। गुंडों, दंगाइयों को अपना टिकट देकर समाजवादी पार्टी ने गुण्डाराज और दंगाराज कि वापसी कराने का अपना मंसूबा जाहिर कर दिया है।
ये हिस्ट्रीशीटर, गैंगेस्टर और शातिर अपराधियों की सूची है
कैराना से नाहिद हसन, धौलाना से असलम चौधरी, बुलंदशहर से हाजी यूनुस, मेरठ से रफीक अंसारी, लोनी से मदन भैया, साहिबाबाद से अमरपाल, स्याना से दिलनवाज को उतारा है। ये कौन लोग हैं? ये हिस्ट्रीशीटर, गैंगेस्टर और शातिर अपराधियों की सूची है। सपा ने इन्हें चुनाव लड़वाकर विधानसभा में भेजने की नापाक हरकत की है। ये विधानसभा में जाएंगे तो जनता के लिए क्या काम करेंगे? इसका जवाब अखिलेश यादव को देना चाहिए।
यह भी पढ़ें : 75 साल के इतिहास में पहली बार 30 मिनट देरी से शुरू होगी गणतंत्र दिवस परेड : यह है वजह
मुझे नहीं लगता है इसका जवाब उनके पास होगा क्योंकि वे ही इनके सरगना हैं। ये लोग मोदी और योगी के गरीब कल्याण के कामों पर रोक लगाने के लिए सत्ता में आना चाहते हैं। ये गरीबों के मकान उनकी जमीनें और बहन बेटियों पर अत्याचार करने के लिए खुली छूट के साथ वापसी का सपना पाले हुए हैं। इनको समाजवादी पार्टी का संरक्षण है।
गरीबों के राशन पर डाका डालने के लिए वापसी कर रही सपा
ये गरीबों को मिल रहे राशन पर डाका डालने के लिए वापसी चाहते हैं, क्योंकि योगी जी की सरकार में इनकी डकैती पर रोक लगी है। ये हर उस काम में लूट और डाका डालने की नीयत रखते हैं, जो आज गरीबों के लाभ के लिए हो रहा है। ये जनता को डराकर, धमकाकर और प्रशासनिक मशीनरी को अपने नियंत्रण में रखकर हर हर एक रुपये में 85 पैसे की डकैती चाहते हैं। इसीलिए अखिलेश ने इन्हें मैदान में सीधे उतार दिया है।
उन्होंने कहा कि, ये कानून व्यवस्था व्यवस्था के दुश्मन हैं। समाजवादी गठबंधन के टिकट पर हर सीट पर गुंडा, दंगाई चुनाव लड़ रहा है, या फिर सारे गुंडे पर्दे के पीछे से उसके समर्थन में हैं।
मेरा सवाल जनता से भी है आप अपने दरवाजे पर असीम अरुण को देखना चाहते हैं या नाहिद हसन, हाजी यूनुस, रफीक अंसारी, मोहर्रम अली पप्पू किसे देखना चाहते हैं। आप दंगाइयों, गुंडों को कतई नहीं चाहेंगे कि, वे आपके दरवाजे पर आएं।
भाजपा के राज में संभव है गरीबों का कल्याण
आपकी सुरक्षा, संरक्षा का जिम्मा ईमानदार सरकार ही दे सकती है, जो केवल भाजपा के राज में संभव है। गरीबों का कल्याण कोई कर सकता है तो वह केवल भाजपा ही कर सकती है। जो नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में दमदारी से योगी जी के नेतृत्व में चल रही है।
यह भी पढ़ें : UP Election : नियमों के उल्लंघन पर इन सपा नेताओं के खिलाफ केस दर्ज, अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना