राजनाथ सिंह का 70वां जन्मदिन, PM मोदी-योगी समेत नेताओं ने दी शुभकामनाएं

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर तमाम नेता उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी है.

यह भी पढ़ें: देश में कोरोना के 42,766 नए केस, 12 दिनों बाद इतने संक्रमितों की गई जान

पीएम मोदी ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा कि, हमारे वरिष्ठ कैबिनेट सहयोगी श्री राजनाथ सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं. उनको ज्ञान और बेहतरीन व्यक्तित्व के लिए सराहा जाता है. वह एक उत्कृष्ट सांसद और प्रशासक हैं. देश सेवा के लिए उनके लंबे जीवन और स्वास्थ्य की प्रार्थना.

पीएम मोदी की शुभकामनाओं का आभार जताते हुए राजनाथ सिंह ने लिखा शुभकामनाओं और अच्छे शब्दों के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद.

सीएम योगी ने भी दी बधाई

सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जन्मदिन की बधाई दी. योगी ने अपने ट्वीट में कहा कि, बीजेपी परिवार के वरिष्ठ सदस्य और भारत के यशस्वी रक्षा मंत्री लोकप्रिय कर्मठ एवं जुझारू नेता श्री राजनाथ सिंह को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. प्रभु श्रीराम से कामना है कि उनका स्वास्थ्य उत्तम रखें और वह दीर्घायु हों.

यह भी पढ़ें:  UP : बेरोजगारों की अनसुनी करने वाली सरकार को उखाड़ फेकेंगे नौजवान : ह्रदेश यादव

गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि, रक्षामंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्री राजनाथ सिंह जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. अपनी संगठन कुशलता से पार्टी को मजबूत बनाने में राजनाथ जी का अहम योगदान है. मोदी जी के नेतृत्व में उन्होंने सशस्त्र बलों को और सशक्त किया है. उनके स्वास्थ्यपूर्ण जीवन व दीर्घायु की कामना करता हूं.

 

वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बधाई देते हुए लिखा कि, राजनाथ सिंह जी आपको जन्मदिन की बधाई. अपने मिलनसार स्वभाव और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मजबूत जुड़ाव के लिए जाने जाते हैं.

यह भी पढ़ें:  #Exclusive Interview : ओवैसी UP आए नहीं! प्लांट किए गए-कांग्रेस सचिव तौकीर आलम

पार्टी के लिए आपका अपार योगदान, राष्ट्र के प्रति समर्पण और संगठनात्मक कौशल प्रेरणादायक है. मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं.

यह भी पढ़ें:  Block Pramukh Chunav UP : कपड़े रितु सिंह के फटे, नंगी यूपी की सियासत हुई

indra yadav

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.