रायपुर पुलिस ने संबित पात्रा को नोटिस भेज आज ही पेश होने को कहा…

0
294

लखनऊ | टूलकिट मामलें में भाजपा और कांग्रेस के बीच तकरार बढ़ती जा रही है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा की मुशिकलें बढ़ने वाली है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पुलिस रविवार शाम को संबित पात्रा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ करेगी। पुलिस ने पात्रा को नोटिस भेजकर कहा कि वह शाम चार बजे खाली रहें।

शनिवार को कांग्रेस नेता की शिकायत पर पुलिस ने संबित पात्रा के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी। रायपुर पुलिस ने पेश होने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को नोटिस भेजा । संबित पात्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 504 ,505(1)BC ,469,188 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें – ब्लैक फंगस को लेकर मायावती का सरकार पर निशाना: “…अभी तक आधी-अधूरी तैयारियां”

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से होगी पूछताछ

इस मामले में छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का बयान दर्ज करने के लिए 24 मई को उन्हें अपने आवास पर मौजूद रहने के लिए नोटिस जारी किया है। टूलकिट’ मामले में भाजपा के आरोपों को खारीज करते हुए कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ 19 मई को एफआईआर दर्ज कराई थी।

रायपुर के सिविल लाइन थाने में छत्तीसगढ़ एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई । पात्रा ने इस मामले को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था।  भाजपा नेता संबित पात्रा ने ट्विटर पर भी टूलकिट को लेकर कई ट्वीट्स किए थे।

ये भी पढ़ें – PM मोदी ने ‘यास’ तूफान पर की अहम बैठक: NDRF की 46 टीमें तैनात, 13 एयरलिफ्ट

भाजपा का कांग्रेस पर आरोप

गौरतलब है कि भाजपा ने कांग्रेस पर कोरोना संकट के वक्त एक ‘टूलकिट’ के जरिए प्रधानमंत्री मोदी की छवि बदनाम करने का आरोप लगाया है। भाजपा का कहना है कि कांग्रेस कोरोना महामारी के दौरान पीएम की छवि धूमिल करना चाहती है। वहीं कांग्रेस ने ऐसी किसी भी टूलकिट से इनकार किया है।

कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा इस तरह के मामले को उठाकर कोरोना के दौरान सरकार द्वारी की जा रही लापरवाही को छुपाना चाहती है। कांग्रेस रिसर्च विंग के प्रमुख राजीव गौड़ा ने कहा कि AICC रिसर्च डिपार्टमेंट का बताकर BJP फर्जी टूलकिट प्रचारित कर रही है। टूलकिट का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है। सुप्रीम कोर्ट जल्द ही इस मामले पर सुनवाई करेगी।

ये भी पढ़ें – UP में ब्लैक फंगस का कहर, 124 नए मामले आए सामने, KGMU में अब तक 6 मरीजों ने तोड़ा दम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here