आईटी रेड पर राहुल गाँधी का PM पर सीधा वार – खिसयानी बिल्ली से की तुलना

0
662

लखनऊ । राहुल गाँधी पिछले कई दिनों से मोदी सरकार पर निशाना साधते रहें हैं । चाहे वो किसानों का मुद्दा हो या फिर महंगाई का, राहुल गाँधी काफी आक्रामक नज़र आते दिख रहें हैं । किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे फिल्मी सितारे अनुराग कश्यप और तापसी पन्नु पर कल आईटी की रेड के बाद राहुल गाँधी ने कुछ मुहावरों के ज़रिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कटघरे में खड़ा किया। बता दें कि ट्विटर पर भी सुबह से ही #ModiRaidsProFarmers ट्रेंड कर रहा था । इसी पर राहुल गांधी ने हिन्दी के मुहावरों के जरिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

ये भी पढ़ें – https://theleaderhindi.com/it-department-raid-in-mumbai-at-film-stars-home/

राहुल गांधी ने तीन मुहावरों के जिक्र किया है । पहला हैृ उँगलियों पर नचाना- केंद्र सरकार IT Dept-ED-CBI के साथ ये करती है । दूसरे में उन्होंने लिखा है- भीगी बिल्ली बनना- केंद्र सरकार के सामने मित्र मीडिया और तीसरा- खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे- जैसे केंद्र सरकार किसान-समर्थकों पर रेड कराती है।

इनकम टैक्स की टीम ने निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू के मुंबई और पुणे स्थित ठिकानों पर बुधवार को छापेमारी की थी । इनकम टैक्स के सेक्शन 132 के तहत ये छापेमारी की गई। मुंबई और पुणे के 20 से अधिक ठिकानों पर आयकर विभाग नें छापेमारी की। इस छापेमारी और पूछताछ के दौरान यह जानने की कोशिश की गई कि ये सेलिब्रिटीज कितना कमाते हैं और इन्‍हें किसके जरिये बिजनेस मिलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here